नैनीताल। भवाली रोड पर कैलाखान के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। पहाड़ी से अचानक गिरे बोल्डर की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब युवक अपनी साली को इलाज के लिए अस्पताल से दिखाकर लौट रहा था।
इलाज कराने आया था, लौटते वक्त मौत हुई
जानकारी के अनुसार, श्यामखेत भवाली निवासी 33 वर्षीय रमेश चंद्र आर्य, पुत्र गिरीश चंद्र आर्य, बुधवार को अपनी साली सपना को दिखाने के लिए बीडी पांडे अस्पताल, नैनीताल आया था। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा न होने पर दोनों को बिना जांच कराए वापस लौटना पड़ा।
दोपहर करीब 1 बजे जब वे कैलाखान क्षेत्र के पास पहुंचे, तो अचानक पहाड़ी से पत्थर और बोल्डर गिरने लगे। स्कूटी पर सवार रमेश काबू पाने से पहले ही एक बड़ा बोल्डर सीधे उसके सिर से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि हेलमेट टूट गया और रमेश की मौके पर ही मौत हो गई।
अस्पताल में मचा हड़कंप
हादसे के बाद स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस व 108 एंबुलेंस की मदद से रमेश और युवती को तत्काल बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने रमेश को मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया। वहीं घायल युवती का उपचार जारी है।
परिवार में मातम
इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।





