नैनीताल, 08 सितंबर 2025।
जनपद नैनीताल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर प्रतिदिन व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। थाना चौकिया सहित जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस तैनात है जो हर जगह में सुरक्षा और शांति बनाए रखने हेतु सक्रिय है।
पुलिस लगातार अराजक तत्वों पर नकेल कस रही है और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर आम जनता में सुरक्षा का भरोसा मजबूत कर रही है। यह अभियान जनहित एवं शांति की रक्षा के उद्देश्य से चलता रहेगा।
नैनीताल पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वे सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का साथ दें। पुलिस आपकी सेवा में हर समय तत्पर है।