खबर शेयर करें -

नैनीताल (बड़ी खबर ):-जिलाधिकारी धीरज सिंह गबराल वर्तमान में पर्वतीय क्षेत्रों से हो चुके स्थानांतरण पर रोक लगाने के लिए तुरंत निर्देश जानें पूरी खबर

जिलाधिकारी धीरज गब्र्याल ने पर्वतीय दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षकों के रिक्त पदों के कारण बच्चों के भविष्य को देखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत को निर्देश दिए हैं कि जिन अध्यापकों का स्थानांतरण वर्तमान में पर्वतीय क्षेत्रों से हो चुका है । स्थानांतरण पर तुरंत कमेटी बनाकर रोक लगाई जाए उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि मैदानी क्षेत्रों में जिन विद्यालयों में सर प्लस अध्यापक हैं ।उन्हें पर्वतीय क्षेत्रों में रिक्त स्थानों पर स्थानांतरित हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया जाए । साथ ही अध्यापकों का अटैचमेंट समाप्त किया जाएगा जिलाधिकारी ने कहा कि 1 बच्चे के जीवन में शिक्षक ज्ञान देने का काम करता है और यही ज्ञान उसके बाद काम आता है जो लोग पढ़ लिख नहीं पाते हैं । वह ज्ञान प्राप्त करने का दर्द काफी अच्छे से समझ सकते हैं और इसी की बदौलत हम अपने जीवन में आगे पढ़ पाते हैं । इसके लिए शिक्षकों को अपनी भूमिका ईमानदारी से निभानी चाहिए। जिलाधिकारी ने पर्वतीय क्षेत्रों के विद्यालय के साथ ही मैदानी क्षेत्रों के विद्यालयों में भी पानी नहीं आने की शिकायत पर अधिशासी अभियंता जल संस्थान को 1 सप्ताह के भीतर विद्यालयों में पानी की आपूर्ति कराने के निर्देश दिए ।जिलाधिकारी ने कहा कि गोला, नधोर एवम कोसी नदी के खनन प्रारंभ होने वाला है खनन कर रहे मजदूरों के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ ही अन्य सुविधाएं दी जाएं ताकि बच्चे पढ़ाई की ओर अग्रसर हो सके ।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में बड़ा सड़क हादसा, ई रिक्शा पलटने से कई लोग घायल, चालक मौके से फरार

●मिड डे मील की गुणवत्ता पर भी हुई चर्चा

  1. जिलाधिकारी धीरज सिंह गब्र्याल ने मिड डे मील की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी के साथ ही खंड शिक्षा अधिकारियों को समय-समय पर मिड डे मील भोजन की गुणवत्ता की जांच करने के भी निर्देश दिए जाएंगे ताकि बच्चों को गुणवत्ता युक्त भोजन मिल सके ।
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: अध्यक्ष पद के दावेदार की तबीयत बिगड़ने पर भड़के छात्र

विद्यालय की मरम्मत रंग रोगन पर भी विशेष ध्यान देने को दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने कहा कि वर्षा काल का मौसम समाप्त हो चुका है ।जनपद के जिन विद्यालयों में मरम्मत रंग रोगन आदि का कार्य कराने हेतु बजट आवंटित हो चुका है कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए तथा विद्यालयों की मरम्मत व रंग रोगन की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए ।

यह भी पढ़ें -  उधमसिंह नगर में 82 लाख की स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार, यूपी से जुड़े हैं तार

जिलाधिकारी की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर संदीप तिवारी ,जिला पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल ,प्रधानाचार्य प्रदीप तिवारी ईला खेड़ा, बीईओ, मानसिंह, रितिका जोशी, अंशुल बिष्ट, तारा सिंह के साथ ही जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे ।