खबर शेयर करें -

नेपाल और भारत के बीच रोटी-बेटी के ही नहीं कारोबारी संबंध भी हैं। नेपाल के बाजारों में सालों से भारतीय करेंसी से लेनदेन चलता रहा है। वर्ष 2021 से नेपाल सरकार ने भारत के सौ से ऊपर के नोट (200, 500 और 2000 रुपये) प्रतिबंधित किए हैं।

अंकित हत्याकांड – सपेरे के साथ भी माही ने बनाए थे शारीरिक संबंध, जांच रिपोर्ट में हुए कई बड़े खुलासे

पड़ोसी मित्र देश नेपाल में वहां की सरकार ने सौ से ऊपर के भारतीय नोट के चलन पर रोक लगाई है लेकिन नेपाल के बाजारों में सौ से छोटे नोट भी नहीं लिए जा रहे हैं। नेपाल के कई प्रतिष्ठानों पर भारतीय नोट से लेनदेन नहीं होने के बोर्ड तक लगा दिए गए हैं।

नेपाल के सरकारी कार्यालयों में भी भारतीय रुपये नहीं लिए जा रहे हैं। इससे दोनों देशों के कारोबार पर असर पड़ रहा है और कारोबारी भी परेशान हैं। वहीं घूमने और खरीददारी के लिए नेपाल जा रहे भारतीय पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नेपाल और भारत के बीच रोटी-बेटी के ही नहीं कारोबारी संबंध भी हैं। नेपाल के बाजारों में सालों से भारतीय करेंसी से लेनदेन चलता रहा है। वर्ष 2021 से नेपाल सरकार ने भारत के सौ से ऊपर के नोट (200, 500 और 2000 रुपये) प्रतिबंधित किए हैं। सौ रुपये के नोट पर प्रतिबंध नहीं है और सौ के नोट 25 हजार रुपये तक नेपाल ले जाए जा सकते हैं लेकिन नेपाल के बाजारों में भारतीय नोट को लेकर ऐसी अफवाह है कि अब वहां के व्यापारी सौ और इससे नीचे के भारतीय नोट भी नहीं ले रहे हैं। सीमावर्ती बाजारों में कोई नेपाली व्यापारी भारतीय नोट ले भी रहा है। करेंसी एक्सचेंज के नाम पर 20 से 30 प्रतिशत तक कमिशन लिया जा रहा है।
नेपाल में वैधानिक रूप से चलने वाले भारतीय नोट भी नहीं लिए जाने से दोनों देशों के बीच कारोबार करने वाले व्यापारियों के साथ ही घूमने के लिए नेपाल जा रहे भारतीय पर्यटकों को भी परेशानी हो रही है। नेपाल के राष्ट्रीय उपभोक्ता मंच के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र चंद ने बताया कि नेपाल के बैंक भारतीय नोट नहीं ले रहे हैं। व्यापारियों के रुपये बैंकों में जमा नहीं हो पा रहे हैं। इसी के चलते व्यापारी चलन वाले भारतीय छोटे नोट भी लेने से बच रहे हैं।
सिर्फ कैसिनो में चल रहे हैं भारतीय नोट
नेपाल के बाजारों में भले ही भारतीय नोट नहीं चल रहे हैं लेकिन वहां के कैसिनो में न सिर्फ भारतीय छोटे नोट बल्कि नेपाल में प्रतिबंधित दो सौ और पांच सौ रुपये के नोट भी धड़ल्ले से चल रहे हैं। कैसिनो में जुआ खेलने जा रहे जुआरी नेपाल में प्रतिबंधित दो और पांच सौ रुपये के भारतीय नोट लेकर बेरोकटोक नेपाल जा रहे हैं और इन रुपयों से लेनदेन कर जुआ खेल रहे हैं।

राज्य मंत्री अजय भट्ट ने चमोली हादसे पर जताया दुख, कहा- मृतकों के परिजनों संग खड़ी है सरकार

यह भी पढ़ें -  डोईवाला में युवती से सैलून के नाई ने की छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

You missed