नेपाल और भारत के बीच रोटी-बेटी के ही नहीं कारोबारी संबंध भी हैं। नेपाल के बाजारों में सालों से भारतीय करेंसी से लेनदेन चलता रहा है। वर्ष 2021 से नेपाल सरकार ने भारत के सौ से ऊपर के नोट (200, 500 और 2000 रुपये) प्रतिबंधित किए हैं।
अंकित हत्याकांड – सपेरे के साथ भी माही ने बनाए थे शारीरिक संबंध, जांच रिपोर्ट में हुए कई बड़े खुलासे
पड़ोसी मित्र देश नेपाल में वहां की सरकार ने सौ से ऊपर के भारतीय नोट के चलन पर रोक लगाई है लेकिन नेपाल के बाजारों में सौ से छोटे नोट भी नहीं लिए जा रहे हैं। नेपाल के कई प्रतिष्ठानों पर भारतीय नोट से लेनदेन नहीं होने के बोर्ड तक लगा दिए गए हैं।
राज्य मंत्री अजय भट्ट ने चमोली हादसे पर जताया दुख, कहा- मृतकों के परिजनों संग खड़ी है सरकार