खबर शेयर करें -

आज एसपी सिटी हरबन्स सिंह के द्वारा कोतवाली में टैक्सी यूनियन, ट्रक यूनियन, टेंपो यूनियन, ऑटो यूनियन, ई रिक्शा यूनियन के प्रबंधकों के साथ यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए कई निर्देश दिए गए।

लव जिहाद के खिलाफ एक्शन में उत्तराखंड सीएम धामी उत्तराखंड को सॉफ्ट टारगेट नहीं बनने देंगे का दिया बयान 

आज एसपी सिटी हरबन्स सिंह के द्वारा कोतवाली में टैक्सी यूनियन, ट्रक यूनियन, टेंपो यूनियन, ऑटो यूनियन, ई रिक्शा यूनियन के प्रबंधकों के साथ यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए कई निर्देश दिए गए। अगर नियमों का उल्लघंन किया तो कार्यवाही की जाएंगी। ध्यान से पढ़े नीचे लिखे बातें…

  •  किसी भी ट्रक में प्रेशर हाॅर्न नहीं पाया जाना चाहिए पुलिस चेकिंग के दौरान यदि प्रेशर हाॅर्न पाया जाता है तो ट्रक चालक एव प्रबंधक के विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
  • टैक्सी, टेंपो, ऑटो , प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने- अपने ही स्टैंड से चलना सुनिश्चित करेंगे। ऑटो एवं टेंपो प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने निर्धारित रूट कलर से अपने मार्ग पर चलेंगे।
  •  ई-रिक्शा प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि वह गलियों में ही ई रिक्शा चलाएंगे तथा मेन रोड पर कोई भी ई रिक्शा चलता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
  • ओके होटल, सिंधी चौराहा, जेल रोड चौराहा, ताज चौराहा चलने वाले नो ऑटो एवं टेंपो जोन रहेगा।
  • एस.पी. सिटी हल्द्वानी द्वारा उपरोक्त यातायात नियमों का पालन कराने के लिए कोतवाली हल्द्वानी की PC-1 तथा थाना बनभूलपुरा की PC-2 चीता मोबाइल तथा थाना हल्द्वानी, बनभूलपुरा के रात्रि अधिकारी के द्वारा प्रातः 4:00 बजे से बस स्टेशन एवं के.एम.ओ.यू. स्टेशन में यातायात के नियमों का पालन करवाया जाएगा।
  • एस.पी. सिटी हल्द्वानी द्वारा निर्देशित किया गया कि यदि किसी भी उपरोक्त स्टैंड के द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
यह भी पढ़ें -  खटीमा: छात्र संघ चुनाव प्रचार को लेकर दो गुट आपस में भिड़े

शुगर – सिर्फ खाना ही नहीं इन कारणों से भी बढ़ता है शरीर में ब्लड शुगर का लेवल,