नैनीताल जिला के हल्द्वानी शहर में 23 अक्टूबर 2025 को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहाँ पति ने अपने शक और पारिवारिक कलह के चलते अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी।
वादिनी रुखसार, पत्नी सलमान निवासी शमीम पीसीओ वाली गली, इन्द्रानगर, बड़ी रोड, बनभूलपुरा की तहरीर पर थाना हाजा में मुकदमा पंजीकृत किया गया
।सीनियर पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। पुलिस अधीक्षक सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी थाना बनभूलपुरा सुशील जोशी की पुलिस टीम ने अभियुक्त इंतजार हुसैन पुत्र अली रजा, उम्र 58 वर्ष, निवासी मलिक का बगीचा, पानी की टंकी के पास, बनभूलपुरा को 24 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि पत्नी के कथित अवैध संबंधों और पारिवारिक कलह के कारण वह मानसिक रूप से परेशान था।
विवाद के दौरान गुस्से में आकर उसने घर में रखे ईंट के टुकड़े से पत्नी शाहीन के सिर पर कई बार वार किया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक सुशील जोशी, मनोज यादव, हेड कांस्टेबल रमेश काण्डपाल, कांस्टेबल शिवम कुमार एवं मीडिया सैल के सदस्य शामिल थे।
यह बेरहमी भरा हत्याकांड पूरे क्षेत्र में चिंता और भय का माहौल बना गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आगे की कार्रवाइयां जारी हैं।


