खबर शेयर करें -

लालकुआं। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज तिवारीनगर बिंदुखत्ता में अर्ध नग्न होकर घुसे एक व्यक्ति को पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद हिरासत में लिया वह अर्धनग्न हालत में विद्यालय परिसर में हंगामा कर रहा था। आरोप है कि उसने प्रधानाध्यापिका से भी गाली गलौज की। जिससे कॉलेज में अफरातफरी मच गई। चूँकि उक्त विद्यालय छात्राओं का है, उक्त व्यक्ति की हरकतों को देखकर छात्राओं में अफरा तफरी मच गई,
उक्त व्यक्ति के जबरदस्त हंगामा को देखते हुए स्कूल स्टाफ द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। इसके बाद कालिका मंदिर पुलिस चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह दलबल के साथ कॉलेज पहुंचे और आरोपी को समझने का प्रयास किया परंतु वह नहीं माना। चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी स्कूल के पड़ोस में ही रहता है, और लंबे समय से स्कूल प्रबंधन से उसका मन मुटाव चल रहा है, जिसके चलते कभी-कभी वह विद्यालय के आसपास हंगामा भी करता है, परंतु आज वह विद्यालय में घुसकर अभद्रता करने लगा। समाचार जारी होने तक आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही थी।

यह भी पढ़ें -  चकराता टाइगर फॉल में बड़ा हादसा, आसमान से गिरी 'मौत', दो पर्यटकों की गई जान