खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोप है कि आरोपी ने महिला के घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म किया और दुष्कर्म का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया. पुलिस ने आरोपी को यूपी के संभल से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें -  दर्द से कराह रही युवती को अस्पताल में कराया गया भर्ती, हालत देख डॉक्टर और पुलिस हैरान

मामले के मुताबिक, 20 मई 2025 को रुद्रपुर शहर निवासी एक महिला ने उधम सिंह नगर पुलिस को तहरीर दी कि 18 मई को उसका पति घर पर नहीं था. इस दौरान आरोपी दीनदयाल जबरन घर में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई और अपनी ही फेसबुक अकाउंट से सोशल मीडिया से शेयर कर दी.

यह भी पढ़ें -  पत्नी ने प्रेमी से कराया पति का मर्डर, शराब में मिलाई चूहे मारने की दवा, लाश नदी में फेंकी

मामले में थाना पुलिस द्वारा महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ शुरू की गई. उधम सिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा आरोपी के ठिकानों पर लगाातार दबिशें दी जा रही थी. लेकिन आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलत रहा था.

यह भी पढ़ें -  📢 ब्रेकिंग न्यूज़ | जिले में राशन कार्ड फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद बड़ा एक्शन 🚨 ❗ 3323 फर्जी राशन कार्ड पकड़े गए, अब नियम हुए और कड़े 🔍

वहीं 25 मई की रात लगभग साढ़े 9 बजे उधम सिंह नगर की थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दीनदयाल को मोबाइल फोन के साथ उत्तर प्रदेश के संभल जिले के कस्बा चंदौसी से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को आज 26 मई को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है.