खबर शेयर करें -

राजधानी देहरादून में रात को 12 बजे डीजे बंद कराने पहुंचे दो पुलिसकर्मियों के साथ लोगों ने मारपीट की. बताया जा रहा है कि एक कांस्टेबल की तो वर्दी भी फाड़ दी. साथ ही दूसरे पुलिसकर्मी के सिर पर किसी चीज के वार किया गया, जिससे वो घायल हो गया. कांस्टेबल की शिकायत पर पुलिस ने हर्रावाला चौकी में महिला-पुरुष समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार मामला 14 अप्रैल रात का है. बताया जा रहा है कि 14 अप्रैल देर रात को हर्रावाला इलाके में एक मंदिर में जागरण हो रहा था. इस दौरान काफी तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था, जिसकी शिकायत किसी व्यक्ति ने 112 नंबर पर की थी. ये शिकायत कांस्टेबल आशीष राठी ने दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी को मिलेगा हरियाली का तोहफा: 1000 सुंदर पेड़ लगाए जाएंगे

जिस व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत की थी, उसने पुलिस को बताया था कि उनकी पांच दिन की बेटी है, जो डीजे की तेज आवाज से काफी परेशान हो रही है. शिकायत पर चौकी हर्रावाला में तैनात आशीष राठी अपने साथी कांस्टेबल मंजीत सिंह के साथ जागरण में डीजे की आवाज कम कराने के लिए पहुंचे.

बताया जा रहा है कि पुलिस ने डीजे मालिक विपुल से आवाज से कम करने को कहा और उसने कर भी दी. इसके बाद पुलिस वहां से चली गई. आरोप है कि पुलिस के जाने के बाद डीजे की आवाज फिर से बढ़ाई गई. पड़ोसी ने फिर से 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस से शिकायत की.

यह भी पढ़ें -  प्रदेश में 1 से 12वीं तक के छात्रों को निशुल्क मिलेगी नोटबुक, 10 लाख विद्यार्थी होंगे लाभान्वित

दूसरी शिकायत मिलने पर कांस्टेबल आशीष राठी और मंजीत सिंह मौके पर पहुंचे और फिर से डीजे की आवाज कम करने को कहा. आरोप है कि पुलिस ने डीजे का संचालन कर रहे गोलू, सागर और निक्कू को आवाज कम करने को कहा. लेकिन वो लोग आवाज कम करने के बचाए पुलिस से बहस करने लगे.

आरोप है कि गोलू, सागर और निक्कू के अलावा जागरण समिति के अनिल, सौरव, अंकित पासवान, विनय पासवान सहित अन्य पुरुष और महिलाओं ने पहले तो पुलिस के साथ बहस भी और फिर दोनों के साथ गाली गलौज भी करने लगे. आरोप है कि सभी लोगों ने पुलिस को जान से मारने की धमकी भी दी.

यह भी पढ़ें -  गोल्ड ट्रेडिंग बिजनेसमैन रहस्यमय तरीके से लापता, पत्नी से मैसेज कर मांगे गए 75 लाख, दस लाख रुपए भी गायब

चौकी हर्रावाला प्रभारी साहिल वशिष्ठ ने बताया कि आरोपियों ने एक कांस्टेबल की वर्दी भी फाड़ी है. इसके अलावा दोनों पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की गई है. साथ ही कांस्टेबल आशीष राठी के सिर में किसी अज्ञात वस्तु से वार भी किया गया है, जिस कारण कांस्टेबल के सिर से खून बहने लगा. कांस्टेबल आशीष राठी की तहरीर के आधार पर आरोपी गोलू, सागर, निक्कू, सौरव, अंकित और विनय पासवान सहित अन्य अज्ञात पुरुषों और महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.