नई दिल्ली/लालकुआं।
उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन के निवर्तमान अध्यक्ष एवं प्रदेश के सबसे बड़े दुग्ध संघ ‘आँचल’ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने दिल्ली स्थित भाजपा केंद्रीय कार्यालय (दीनदयाल उपाध्याय मार्ग) में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान मुकेश बोरा ने उत्तराखंड के हजारों दुग्ध उत्पादकों और किसानों की समस्याओं एवं आकांक्षाओं को केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष प्रभावी ढंग से रखा।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था और सहकारिता पर गहन मंथन
भेंट के दौरान मुकेश बोरा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया कि उत्तराखंड में दुग्ध व्यवसाय केवल एक व्यापार नहीं, बल्कि हजारों ग्रामीण परिवारों की आजीविका का मुख्य आधार है। वार्ता का मुख्य केंद्र बिंदु दुग्ध उत्पादन में वृद्धि, सहकारिता के ढांचे को और अधिक सुदृढ़ बनाना तथा पशुपालकों की आय को दोगुना करने जैसे महत्वपूर्ण विषय रहे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार की जनहितकारी नीतियों ने दुग्ध क्षेत्र को एक नई संजीवनी प्रदान की है।
आँचल दुग्ध संघ की ऐतिहासिक उपलब्धि
मुकेश बोरा ने उपलब्धियां साझा करते हुए बताया कि दुग्ध संघ के अथक प्रयासों से दुग्ध उत्पादन का आंकड़ा पौने दो लाख लीटर से बढ़कर अब ढाई लाख लीटर प्रतिदिन तक पहुंच गया है। उन्होंने इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 35 करोड़ रुपये के अनुदान और साइलेज (भूषा) पर दी जा रही सब्सिडी से पशुपालकों को बड़ी राहत मिली है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की सराहना
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने उत्तराखंड के दुग्ध उत्पादकों और कृषकों के परिश्रम की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि सहकारी आंदोलन ही ग्रामीण विकास की असली रीढ़ है। उन्होंने आश्वस्त किया कि केंद्र और राज्य की “डबल इंजन” सरकार योजनाओं के माध्यम से किसानों और पशुपालकों को सशक्त बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
देवभूमि आगमन का निमंत्रण
मुलाकात के अंत में मुकेश बोरा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन को उत्तराखंड की पावन धरती पर स्थित न्याय के देवता ‘गोलू देवता’ और कैंची धाम के ‘नीम करौली बाबा’ के दर्शन हेतु सादर आमंत्रित किया। दिल्ली प्रवास के दौरान दुग्ध उत्पादकों और कार्यकर्ताओं द्वारा मुकेश बोरा का भव्य स्वागत भी किया गया।


