खबर शेयर करें -

लालकुआं के जड़ सेक्टर स्कूल के पास आज दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। काररोड से लालकुआं बाजार की ओर आ रहे बाइक सवार दो युवक आगे चल रहे टुकटुक के अचानक मुड़ जाने के कारण उससे जा भिड़े। इस जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए।

हादसे का विवरण

​प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवक अपनी दिशा में जा रहे थे, तभी जड़ सेक्टर स्कूल के समीप आगे चल रहे टुकटुक चालक ने बिना किसी संकेत के अचानक अपना वाहन मोड़ दिया। पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सीधे टुकटुक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक उछलकर दूर जा गिरे।

यह भी पढ़ें -  🛑 BREAKING NEWS 🚫 नगर निगम का सख्त एक्शन: प्रतिबंधित पॉलिथीन बेचते पकड़ा गया दुकानदार

घायलों की पहचान और स्थिति

​हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से 108 आपातकालीन सेवा को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं ले जाया गया। घायलों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  • दीपक रावत (30 वर्ष): निवासी शिशुवाणी, बिंदुखत्ता।
  • मोनू (26 वर्ष): निवासी हनुमान मंदिर, बिंदुखत्ता।
यह भी पढ़ें -  🚨 BREAKING NEWS 🏍️ तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह! ग्राफिक ऐरा के छात्र की बाइक फिसली

हल्द्वानी रेफर, एक की हालत नाजुक

​लालकुआं अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद, दोनों युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल (STH) हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि घायल युवकों में से एक की स्थिति अत्यंत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है।