खबर शेयर करें -

मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है। सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। जबकि तीन लोग घायल हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हादसा – पैरापिट तोड़कर हवा में झूलने लगी तेज रफ़्तार बस, यात्रिओं की सांसें थमी 

बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग पर सड़क हादसा होने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखे गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब पौने चार बजे पिकअप गिरेछीना मोटर मार्ग से होते हुए बागेश्वर को आ रही थी।

यह भी पढ़ें -  मामूली विवाद में छोटे भाई की हत्या करने वाला बड़ा भाई गिरफ्तार, गंडासा से किए थे कई वार

फल्याटी बैंड के पास पिकअप ऊपर की रोड से नीचे रोड पर गिर गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर सर्विस की टीम मौके पर गई और खोज बचाव का काम शुरू किया। कोतवाल केएस नेगी ने बताया कि हादसे में इरशाद अहमद, असलम और साजिद की मौत हो गई है। मोहम्मद सुलेमान, जहरान खान और आकाश घायल हो गए हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं : दीपावली से पूर्व बोनस सहित 8 सूत्री मांग पत्र पर कार्यवाही को लेकर कोऑपरेटिव मिल्क कर्मचारी यूनियन पदाधिकारी ने की बैठक

घायल
1-चालाक सुलेमान पुत्र अमीन साह 23 निवासी मसवासी तहसील स्वार रामपुर
2 आकाश  उम्र 20 पुत्र रमेश कश्यप हरजीतपुर रामपुर यूपी
3 जहरान खान 21 पुत्र रियासत खान स्वार रामपुर

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में लेक्चरर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, UKPSC ने जारी की अधिसूचना, पढ़ें डिटेल

मृतक
1 ईरसाद अहमद उम्र 45 स्वार निवासी
2 असलम अली उम्र 40 पुत्र बरकत अली निवासी रामपुर स्वार केलाखेड़ा
3 साजिद उम्र 25 पुत्र नन्नू निवासी नरपट नगर स्वार

खिड़की से गिरकर हुई दर्दनाक मौत, रंगाई-पुताई के कार्य को देखते समय हुआ हादसा