खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, यात्रियों से भरी बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होकर 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

लालकुआं – व्यापारियों ने लगाया ग्राम प्रधान व उनके पति पर उत्पीड़न का आरोप, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, यात्रियों से भरी बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होकर 600 मीटर गहरी खाई में गिर गईहादसे में नौ लोगों की मौत हुई है, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं।

पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है।जानकारी के अनुसार, बागेश्वर जिले के सामा से होकरा जा रही एक बोलेरो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़ें -  ​✈️ धामी सरकार का बड़ा कदम: गढ़वाल मंडल को मिली हवाई कनेक्टिविटी की नई उड़ान

मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे लोग

इस हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं, सूचना मिलने के बाद नाचनी थाने से थानाध्यक्ष चंदन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग बोलेरो कार से होकरा मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे। सड़क की स्थिति बेहद खराब होने के कारण यह हादसा हुआ है। प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें -  ​उत्तराखंड: यहां दो माह में ही हुआ तबादला, फिर रातों-रात लगा स्टे; मनमाफ़िक पोस्टिंग पर उठे गंभीर सवाल।

जानकारी के मुताबिक सभी श्रद्धालु बागेश्वर के शामा से होकरा मंदिर पहुंचने से पहले ही उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। आशंका जताई जा रही है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता हैं।

पिथौरागढ़ आपदा कंट्रोल रूम के मुताबिक थाना नाचनी द्वारा अवगत कराया गया कि मसूरी -होकरा मोटर मार्ग पर सप्लाई गोदाम के पास एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है। हादसे के शिकार लोग बागेश्वर तहसील के कपकोट, शामा और भनार के बताए जा रहे है।घटना की सूचना प्राप्त होने पर कपकोट से एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके के लिये रवाना हुई।

यह भी पढ़ें -  ​Big breking 🔥 एसटीएफ टीम पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, जवान समेत एक स्थानीय व्यक्ति घायल; एसएसपी नैनीताल ने लिया एक्शन

नैनीताल – एंबुलेंस चालक को हुई दो साल की सजा, दो युवकों को एंबुलेंस ने मारी थी टक्कर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad