खबर शेयर करें -

लालकुआं (26 अक्टूबर):
आज शाम करीब 4 बजे हल्द्वानी निवासी रवि जोशी अपने बेटे को ट्रेन में बैठाने के लिए कार से लालकुआं रेलवे स्टेशन जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार वन विकास निगम डिपो संख्या चार के सामने पहुँची, आगे चल रहे 18 टायरा ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दिए, जिससे ट्रक के पीछे आ रही कार ट्रक के नीचे घुस गई।

यह भी पढ़ें -  Big breaking"लालकुआं फ्लाईओवर के आगे हाईवे पर जबरदस्त एक्सीडेंट, "वीडियो

हादसे में पत्नी किरन जोशी और बेटी आज्ञा गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि रवि जोशी को मामूली चोटें आईं। बेटे को सुरक्षित रेलवे स्टेशन भेज दिया गया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दुचौड़ ले जाया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर होने पर हल्द्वानी के निजी अस्पताल रेफर किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची, क्रेन की मदद से कार को हटाकर यातायात सुचारु किया गया।  ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार को बचाने की कोशिश में अचानक ब्रेक लगाए थे, जिससे हादसा हुआ

यह भी पढ़ें -  "लालकुआं में ओवरलोड 18 टायरा ट्रक से कार की भीषण भिड़ंत, चालक मौके से फरार—दयनिय टायर, अवैध माल ढुलाई और सुरक्षा पर उठे सवाल"

।फोटो परिचय—दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई कार।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad