खबर शेयर करें -

गौलापार क्षेत्र के देवला मल्ला कुंवरपुर में तुषार टेंट हाउस के सामने शनिवार रात दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के आगे के हिस्से चकनाचूर हो गए।

हादसे में पश्चिमी खेड़ा निवासी चंदन बिष्ट (35) और हरीश बृजवासी (32) की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार पवनेश कुलोरा (25) गंभीर रूप से घायल हैं।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं में पुलिस सत्यापन अभियान: तीन संदिग्ध गिरफ्तार, पांच का पुलिस एक्ट में चालान; सुरक्षा कड़ी

तीनों घायलों को पुलिस ने तत्काल एसटीएच पहुंचाया, लेकिन हरीश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि चंदन की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हुई।

पवनेश को भी गंभीर हालत में निजी अस्पताल रेफर किया गया है।वहीं, हल्द्वानी नैनीताल हाईवे पर गुलाबघाटी के पास भद्यूनी मोड़ पर बुलेट क्रैश बैरियर से टकरा गई।

यह भी पढ़ें -  ⚖️ UKSSSC स्नातक परीक्षा नकल कांड की जांच हरिद्वार में 🔍 | रिटायर्ड जज लगाएंगे खुली अदालत, जनता दे सकेगी गवाही 📢

टक्कर के बाद बाइक पर पीछे बैठा ऋषभ गैड़ा (19) खाई में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बाइक चला रहे उसके दोस्त को सिर में चोट आई है।

दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे हादसा और घातक हो गया।हादसों के चलते पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को पूरे घटनास्थल पर सक्रिय रहना पड़ा और घायलों का उपचार स्थानीय व निजी अस्पतालों में किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  (बड़ी खबर)"वन विकास निगम डिपो के सामने सड़क हादसा: तेज ब्रेक लगाने से ट्रक के नीचे घुसी कार, परिवार की जान आफत में"वीडियो

लगातार हो रहे ऐसे हादसे सड़क सुरक्षा जागरूकता की जरूरत और हेलमेट जैसी सुरक्षा सावधानी का महत्त्व उजागर करते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad