खबर शेयर करें -

बागेश्वर। बागेश्वर में लगने वाले उत्तरायणी मेले को धार्मिक और ऐतिहासिक माना जाता है। बागेश्वर की गार्गी नदी में स्नान करने के लिए इस उत्तरायणी कौतिक में हजारों लोग पहुंचते हैं। इस मेले में पहाड़ी व्यंजनों का भी लोग आनंद लेते हैं लेकिन अब इस प्रसिद्ध ऐतिहासिक उत्तरायणी कौतिक के मेले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। रामपुर से आया अमीर मेले में आने वाली जनता को थूक वाली रोटी खिला रहा है। जिसको अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  खटीमा में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, शिक्षिका की मौत

कोतवाली में काटा हंगामा
ऐतिहासिक व धार्मिक उत्तरायणी मेले में थूक जेहाद का मामला प्रकाश में आया है। बाहर से आए आमीर द्वारा रोटी में थूक कर खिलाने का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने रात्रि में ही कोतवाली में हंगामा काटा। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद धर्म विशेष के लोगों द्वारा खाद्य सामग्री की दुकानें बंद रही।

उत्तरायणी मेले में इन दिनों विभिन्न क्षेत्रों के व्यवसायी यहां आकर व्यवसाय कर रहे हैं। नगर पालिका कार्यालय के गेट के सामने एक खाने का होटल खुला था। शुक्रवार की देर सायं मेले के दौरान इस होटल के कारीगर द्वारा तंदूरी रोटी में थूककर सेंकने का वीडियो वायरल हुआ। जिसे देखते ही हिंदूवादी संगठन भड़क गए व दुकान में हंगामा काटा। जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी मोनिका, पुलिस उपाधीक्षक अजय लालसाह भी वहां पुलिस बल के साथ पहुंच गए। इसके बाद मनोज बचखेती, विजय परिहार आदि के नेतृत्व में हिंदूवादी संगठन कोतवाली पहुंचे व वहां भी नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: रिश्तेदार के घर शादी में गए थे दंपति, धुएं में दम घुटने से दोनों की दुखद मौत

विजय परिहार ने इस मामले की तहरीर पुलिस को सौंपी तथा कार्रवाई की मांग की हिंदूवादी संगठनों का कहना था कि नगर पालिका व प्रशासन की लापरवाही के चलते बाहरी क्षेत्र के धर्म विशेष के लोगों को खानपान की दुकानें आवंटित की है। जबकि खादय सुरक्षा विभाग भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। खुले में खादय सुरक्षा सामग्री बेची जा रही है। मामले को बढ़ता देखते हुए पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके के निर्देश पर जनपद में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। पुलिस ने आमिर पुत्र शौकत अली निवासी टांडा रामपुर व फिरासत पुत्र लियाकत निवासी टांडा को गिरफ्तार कर लिया है।