खबर शेयर करें -

वरिष्ठ पत्रकार श्याम सिंह रावत स्तंभकार की माता का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

देहरादून। वरिष्ठ पत्रकार व स्तंभकार श्याम सिंह रावत की माता का आज दोपहर देहरादून में निधन हो गया। वे लगभग 92 वर्ष की थीं और पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं। उनके निधन से परिवारजनों और क्षेत्रवासियों में शोक व्याप्त है।

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

स्वर्गीय माता जी अपने सहज स्वभाव और धार्मिक प्रवृत्ति के लिए जानी जाती थीं। परिवार के प्रति उनके स्नेह और समर्पण के कारण वे सभी की प्रिय थीं। उनके अंतिम दर्शन के लिए शुभचिंतकों और रिश्तेदारों का घर पर तांता लगा रहा।

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

वरिष्ठ पत्रकार श्याम सिंह रावत ने अपनी माता के जीवन मूल्यों और संस्कारों को अपने जीवन का मार्गदर्शक बताया। अंतिम संस्कार कल सुबह हरिद्वार के खड़खड़ी घाट पर संपन्न होगा। क्षेत्र के सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने भी उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।

By Editor