खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। रामलीला मैदान के पास गुरुद्वारा के पीछे स्थित जगन्नाथ गली में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक खाली प्लॉट से युवक का शव बरामद हुआ। मामले की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें -  आँचल दुग्ध संघ की डायमंड जुबली: 75वां वार्षिक अधिवेशन कल, भव्य तैयारियां पूरी

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान सुभाष, निवासी कलकत्ता, के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह हल्द्वानी में सोने की कारीगरी का काम करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच में जुट गई है।