खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। रामलीला मैदान के पास गुरुद्वारा के पीछे स्थित जगन्नाथ गली में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक खाली प्लॉट से युवक का शव बरामद हुआ। मामले की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें -  🚨 बड़ा फैसला! हरकी पैड़ी पर अब जूते-चप्पल पहनकर प्रवेश ❌ नहीं मिलेगा | श्रद्धालुओं के लिए नये नियम लागू 🙏👣

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान सुभाष, निवासी कलकत्ता, के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह हल्द्वानी में सोने की कारीगरी का काम करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: यहां 14 साल की रेप पीड़िता बनी मां, जन्म के बाद नवजात ने तोड़ा दम

फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच में जुट गई है।