खबर शेयर करें -

प्यार के लिए कश्मीरी लड़की पहुंची बिहार, बोली- जिसके लिए हिंदू बनी वो साथ रखने को तैयार नहीं, बेगूसराय में प्यार, शादी, धर्म परिवर्तन और धोखे का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कश्मीर की रहने वाली लड़की एक युवक के घर पहुंची. उसका दावा है कि उस युवक से वो प्रेम करती है, धर्म बदलकर शादी भी कर ली है. आरोप है कि उसका पति उसे साथ रखने के लिए तैयार नहीं है.

कश्मीर की रहने वाली एक लड़की खुद को शादीशुदा बताते हुए बिहार के बेगूसराय में एक लड़के के घर पहुंची. उसका कहना है कि शंभू सिंह के बेटे लल्लू से उसने शादी की है. हालांकि लल्लू के घरवालों ने शादी की बात से इनकार कर दिया. इसके बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. तबीयत बिगड़ने पर आनन-फानन लोगों ने उसे सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें -  ड्यूटी पर तैनात रेलवे गेटमैन के साथ अभद्र व्यवहार, RPF ने 4-5 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की

दरअसल, कश्मीर के श्रीनगर की रहने वाली समर हनीफ उर्फ अंजली सिंह का कहना है कि 19 मई 2022 को उसने बीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरी गांव निवासी शंभू सिंह के बेटे लल्लू कुमार ने उससे शादी की थी. इसके बाद वह पति के साथ रही भी थी. लेकिन नवंबर में उसे वापस भेज दिया गया और सरस्वती पूजा में लाने की बात कही गई. लेकिन अब लल्लू उसका फोन नहीं उठा रहा है.

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता उत्तरायणी कौतिक का विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने किया उद्घाटन, प्रतियोगिताओं में स्कूली बच्चों ने जमाया रंग

लड़की का आरोप है कि उसने प्यार में अपना धर्म परिवर्तन कर लल्लू से शादी की थी. अब वही उसको अपने साथ रखने के लिए तैयार नहीं है. इतना ही नहीं, ससुराल के लोग भी नहीं मान रहे हैं. अगर उसे उसका हक नहीं मिला तो आत्महत्या कर लेगी, जिसके लिए लल्लू और उसका परिवार जिम्मेदार होगा.

दूसरी ओर, लल्लू के पिता शंभू सिंह ने कहा कि उसका बेटा कश्मीर में काम कर रहा था. तभी लड़की से दोस्ती हुई थी. इसी को लेकर लड़की कई बार बीरपुर आई थी. एक बार फिर वो आ गई और रहने की बात कही. इस वजह से उसे वापस कर दिया गया. उन्होंने बेटे की लड़की से शादी और धर्म परिवर्तन की बात से इनकार किया है.

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता उत्तरायणी कौतिक का विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने किया उद्घाटन, प्रतियोगिताओं में स्कूली बच्चों ने जमाया रंग

इस पर पीड़िता का कहना है कि उसे इंसाफ मिले और लल्लू उसे अपना ले. अगर वो नहीं अपनाता है तो आत्महत्या कर लूंगी. हमने लव मैरिज की है और धर्म भी बदल लिया है. इससे ज्यादा एक लड़की क्या कर सकती है. पहले उसका नाम सुमेरा हनीफ था लेकिन अब अंजली सिंह है.