खबर शेयर करें -

हल्द्वानी (उत्तराखंड), 25 अप्रैल 2025 — हल्द्वानी शहर में पिछले कुछ दिनों में गुमशुदगी के तीन अलग-अलग मामलों ने पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। बनभूलपुरा और काठगोदाम थाना क्षेत्रों में एक किशोरी के अपहरण, एक सेवानिवृत्त वायु सेना कर्मी और एक महिला के लापता होने की घटनाएं सामने आई हैं। पुलिस ने तीनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


🧒 किशोरी का अपहरण, कपड़े की दुकान में काम करता है आरोपी

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी 21 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से लापता है। परिजनों ने पहले खुद उसकी तलाश की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो उन्होंने थाने में तहरीर दी।

आरोप है कि गफूर बस्ती निवासी अली पुत्र गुड्डू, जो लाइन नंबर 2 स्थित एक कपड़े की दुकान में काम करता है, किशोरी को बहला-फुसला कर ले गया है। परिजनों का यह भी आरोप है कि जिस दुकान में अली काम करता है, उसका मालिक भी इस पूरे मामले में शामिल हो सकता है।

यह भी पढ़ें -  ब्लॉगर कल्पना रावत और यूके बादशाह विवाद ने पकड़ा तूल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि आईपीसी की अपहरण संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और किशोरी को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।


👴 वायुसेना से रिटायर्ड 65 वर्षीय सुरेंद्र सिंह थापा चार महीने से लापता

दूसरी घटना काठगोदाम थाना क्षेत्र के कपिल विहार दमुवाढूंगा इलाके की है। जया नामक महिला ने पुलिस को बताया कि उनके पिता सुरेंद्र सिंह थापा, जो भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त हैं, बीते चार महीनों से लापता हैं।

वह जागनाथ कॉलोनी पॉलीशीट क्षेत्र में किराए पर रहते थे और अचानक मकान में ताला लगाकर चले गए। मकान मालिक के अनुसार, सुरेंद्र इससे पहले भी कोटद्वार जाते रहते थे, लेकिन इस बार वह न कोटद्वार पहुंचे और न ही किसी रिश्तेदार के पास।

यह भी पढ़ें -  पर्स में पैसे देख बिगड़ी दोस्त की नीयत, चाकू से रेत दिया गला, बाबू राम हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने कहा कि गुमशुदगी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।


👩‍🦰 पत्नी पूजा 10 अप्रैल से लापता, मोबाइल स्विच ऑफ

तीसरी घटना में मोगली गार्डन निवासी शिवम गुप्ता ने बताया कि उनकी पत्नी पूजा 10 अप्रैल की सुबह घर से निकली और फिर वापस नहीं लौटी। जब पूजा से संपर्क नहीं हुआ और मोबाइल भी स्विच ऑफ आया, तो शिवम ने आसपास और रिश्तेदारों में तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

इसके बाद उन्होंने कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दी। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने जानकारी दी कि महिला की तलाश की जा रही है और पुलिस सभी संभावित स्थानों पर छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं। नगर के वीआईपी गेट में देर रात्रि ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत

🔎 पुलिस ने तीनों मामलों में जांच तेज की

तीनों मामलों में पुलिस ने एफआईआर या गुमशुदगी दर्ज कर तफ्तीश तेज कर दी है। बनभूलपुरा के अपहरण मामले में आरोपी की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं, जबकि अन्य दोनों गुमशुदा व्यक्तियों की लोकेशन ट्रेस करने और आस-पास के इलाकों में पूछताछ का दौर जारी है।


📌 निष्कर्ष:
हल्द्वानी जैसे शांत माने जाने वाले शहर में एक साथ तीन लोगों की रहस्यमयी गुमशुदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब इन मामलों को प्राथमिकता पर लेकर जांच में जुट गई है। उम्मीद है कि जल्द ही सभी लापता लोगों का सुराग मिल सकेगा।


 

🔔 ताज़ा अपडेट्स के लिए जुड़े रहें।