खबर शेयर करें -

ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया है. भारत ने 25 मिनट में 21 जगहों पर हमला किया. इसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं. मगर पाकिस्तान है कि आतंकवाद के प्रेम में वो किसी भी हद तक गिर सकता है.

फिर जब उस पर उंगली उठती है तो विक्टिम कार्ड खेलता है लेकिन अपनी घिनौनी हरकतों से बाज नहीं आता है. इसकी ताजा तस्वीर ऑपरेशन सिंदूर के बाद सामने आई है. इस ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी सेना शामिल हुई. बेशर्म पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों के जनाजे में आंसू बहाए.

यह भी पढ़ें -  भारत की एयर स्ट्राइक से थर्राया पाक, हमला इतना जोरदार की मुजफ्फराबाद में बिजली गुल

पाकिस्तानी सेना लश्कर-ए-तैयबा के हेडक्वार्टर मुरीदके में आतंकियों के जनाजे में शामिल हुई. इस जनाजे में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अब्दुल रऊफ भी था. इस दौरान पाकिस्तानी सेना के अधिकारी हाथ बांधे और आतंकियों की मौत के मातम में सिर छुकाए नजर आए. पाकिस्तानी सेना का आतंकियों के लिए ये दर्द उसकी असली पहचान दिखाता है.

यह भी पढ़ें -  भारत ने मार गिराए पाकिस्तान के 2 फाइटर जेट, F16 के बाद JF17 को आकाश मिसाइल से किया ढेर

ऑपरेशन सिंदूर पर भारत ने क्या कहा?

ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विक्रम मिस्त्री ने कहा कि पहलगाम पर हमला जम्मू-कश्मीर में सामान्य स्थिति की वापसी को कमजोर करने के मकसद से किया गया था. पहलगाम में हमला बहुत ही बर्बरतापूर्ण था, जिसमें पीड़ितों को बहुत करीब से और उनके परिवार के सामने सिर में गोली मारी गई थी.

यह भी पढ़ें -  जम्मू, श्रीनगर, लेह समेत 9 हवाई अड्डे 10 मई सुबह तक बंद, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस से निपटने को तैयार

कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में 9 आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया गया. इन आतंकी ठिकानों को प्रामाणिक खुफिया जानकारी और सीमापार आतंकवाद में आतंकियों के शामिल होने के आधार पर चुना गया. इस दौरान पाकिस्तान में किसी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया.विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, भारत पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस से निपटने को तैयार है.