खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. बुजुर्ग की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. हल्द्वानी-रामनगर स्टेट हाईवे पर कालाढूंगी के पास बौर पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार बुजुर्ग को कुचल दिया. जिससे बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड : लालकुआं क्षेत्र में नवजात शिशु का शव मिलने से मचा हड़कंप

हादसा उस समय हुआ जब 65 वर्षीय खीमानंद जोशी अपनी बाइक से कालाढूंगी की ओर जा रहे थे. तभी अचानक ट्रक ने उन्हें टक्कर मारी और बाइक को करीब तीन सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया. राहगीरों ने शोर मचाया, जिससे ट्रक चालक ने वाहन रोका और स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया. बताया जा रहा है कि घटना के बाद हल्द्वानी कालाढूंगी मार्ग पर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है.

यह भी पढ़ें -  नई एसपी ने संभाली कमान, मस्जिद विवाद के बीच शहर में कानून व्यवस्था बनाने की है सामने चुनौती

हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि मृतक खीमानंद के दो पुत्र हैं एक भारतीय सेना में सेवा दे रहा है, जबकि दूसरा आंचल दूग्ध प्लांट में कार्यरत है. कालाढूंगी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. प्रथम दृष्टया में तेज रफ्तार हादसे की वजह लग रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.