खबर शेयर करें -

लालकुआं। यहां एक तथाकथित मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक द्वारा एक छह साल की बच्ची को बदनीयती के चलते साइकिल से उठाकर ले जाने की घटना सामने आई है।

बताया जाता है यहां राजीव नगर संजयनगर के बीच सुबह एक संजय नगर निवासी एक में पढ़ने वाली सड़क पार कर रही थी कि तभी राजीव नगर निवासी एक तथाकथित मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक आया और उसे जबरन अपने साथ लेकर जाने लगा और उसके साथ अश्लील हरकत भी की गई।

यह भी पढ़ें -  🚨 BREAKING: उत्तराखंड के दीपक कांडपाल बने NDA के टॉपर! राष्ट्रपति गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास 🔥🇮🇳

बताया जाता है इस पर बालिका ने शोर मचाया तो लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की और फिर कालिका मंदिर पुलिस चौकी को सुपुर्द किया। काफी देर मामले की विवेचना की गई।

आरोपी के पिता को पुलिस ने बुलाया लेकिन वह नहीं आया उसने कहा उसका बेटा अपराधी है तो उसे सजा मिलनी चाहिए।

यह भी पढ़ें -  🚨 RRB परीक्षा में बड़ी सेंध! पटेल नगर सेंटर पर सॉल्वर गिरफ्तार — हरियाणा से कनेक्शन, निजी ऐप से पेपर-शेयरिंग का शक 📱🕵️‍♂️

पुलिस चौकी बिंदुखत्ता में संजय नगर की महिलाएं समाचार लिखे जाने तक डटी हुई थीं। लोगों में इस घटना से जबरदस्त जनाक्रोश है लेकिन युवक की माता का कहना है वह कई दिनों से मानसिक रूप से विक्षिप्त है इसलिए उसने ऐसा किया है।

इधर लोग इस बात को स्वीकार नहीं रहे हैं लोग कह रहे हैं ऐसा था तो उसका इलाज किया जाना चाहिए था। कुल मिलाकर इस घटना से गांव में जबरदस्त गुस्सा है। पुलिस आरोपी को सुसंगत धारा में जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें -  🚨 BREAKING: उत्तराखंड में 15 दिसंबर से बढ़ेगी शराब की कीमतें! पव्वे पर ₹10, बोतल पर ₹40 और विदेशी शराब पर ₹100 तक महंगी 🍾💸

इस घटना से अभिभावकों में भय व्याप्त हो गया है! लोगों का कहना था आरोपी साइकिल से था तब पकड़ा गया और कहीं बाइक से होता तब क्या होता ? लोगों ने कहा है इस तरह की घटना असहनीय है इसलिए आरोपी को उसके किए की सजा मिलनी चाहिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad