देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का दौर चल रहा है. मई महीने की शुरुआत जोरदार बारिश से हुई. आज 2 मई को भी पूरे राज्य में बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने राज्य के 8 जिलों में कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है. 2 जिलों में कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश होगी. 3 जिलों में अनेक जगह हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जारी किया गया है.
उत्तराखंड में पूरे हफ्ते बारिश का अलर्ट: जिन जिलों में कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया गया है, उनमें गढ़वाल मंडल में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल शामिल हैं. कुमाऊं मंडल के जिलों में पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले शामिल हैं. जिन 2 जिलों में कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है, उनमें एक जिला गढ़वाल मंडल का हरिद्वार और दूसरा जिला कुमाऊं मंडल का उधम सिंह नगर है. जिन 3 जिलों में अनेक जगह हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान लगाया गया है, उनमें गढ़वाल मंडल से देहरादून और कुमाऊं मंडल से चंपावत और नैनीताल शामिल हैं. बारिश का ये दौर पूरे हफ्ते जारी रहेगा.
7 मई तक जारी रहेगी बारिश: 3 मई को बारिश का अनुपात बढ़ जाएगा और राज्य के 11 जिलों में अनेक जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी. 4 मई को हल्की से मध्य बारिश 6 जगहों में होगी. 5 मई से 7 मई तक 11 जिलों में खूब बारिश होगी. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने लोगों से यात्रा करते समय विशेष सावधानी बरतने को कहा है. बारिश के कारण बाढ़ और लैंडस्लाइड का खतरा है. बादल गरजने और बिजली चमकने के दौरान घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है.
गुरुवार को बारिश ने मचाई भारी तबाही: इससे पहले मई महीने के पहले ही दिन बारिश ने राज्य के कई इलाकों में जमकर तबाही मचाई. पिथौरागढ़ के बेरीनाग इलाके में बारिश ने जमकर कहर बरपाया. कई इलाकों में बादल फटने जैसे हालत हो गए थे. चारों धामों में भी बारिश हुई. ऊंची चोटियों पर बर्फ भी गिरी.


