खबर शेयर करें -

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में बाघ की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है. रामनगर वन प्रभाग के तराई पश्चिमी क्षेत्र में सक्कनपुर गांव में बाघ ने एक युवक को अपना निवाला बनाया. मृतक की पहचान 35 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र जबर सिंह, निवासी सक्कनपुर पीरूमदारा के रूप में हुई है. घटना सोमवार सुबह 9 बजे की बताई जा रही है.

विनोद कुमार अपने गांव के कुछ अन्य लोगों के साथ लकड़ी लेने के लिए जंगल गया था. बताया जा रहा है कि गांव में एक पारिवारिक शादी थी और इसी सिलसिले में सभी लोग लकड़ी लेने जंगल गए थे., इसी दौरान सक्कनपुर क्षेत्र के कामदेवपुर गांव के पास जंगल के किनारे बाघ ने विनोद पर अचानक हमला कर दिया. बाघ ने विनोद को दबोच लिया और घसीटते हुए करीब 100 मीटर जंगल के अंदर ले गया. साथ में मौजूद लोगों ने जब शोर मचाया तो बाघ युवक को छोड़कर झाड़ियों में ओझल हो गया. घटना के बाद विनोद को हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. मृतक के भाई राकेश कुमार और स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द बाघ के आतंक से निजात दिलाने की मांग की. वहीं घटना के बाद लोगों में रोष है. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. तराई पश्चिमी के एसडीओ मनीष जोशी भी अस्पताल पहुंचे, जहां विनोद को ले जाया गया था. उन्होंने बताया कि बाघ के हमले में युवक को गंभीर चोटें आई थी. अस्पताल लाते वक्त उसकी मौत हो चुकी थी. मामले में कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है और बाघ की गतिविधियों को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी. वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से जंगल की ओर अकेले या बिना सुरक्षा के ना जाने की अपील की है.

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad