खबर शेयर करें -

नैनीताल/भवाली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को नैनीताल भ्रमण के दौरान पर्यटन और श्रद्धा के केंद्र ‘श्री कैंचीधाम’ के लिए बन रहे महत्वपूर्ण कैंचीधाम बाईपास (सैनिटोरियम-रातीघाट सड़क मार्ग) का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी यात्रा सीजन शुरू होने से पहले इस बाईपास का कार्य पूर्ण कर इसे यातायात के लिए खोल दिया जाए।

श्रद्धालुओं की सुविधा हमारी प्राथमिकता: मुख्यमंत्री

​निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बाबा नीम करोरी के दर्शन के लिए देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। श्रद्धालुओं को जाम से न जूझना पड़े, इसके लिए इस बाईपास का निर्माण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के बनने से न केवल कैंचीधाम, बल्कि अल्मोड़ा और अन्य पहाड़ी जिलों को जाने वाले यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें -  बरेली रोड काल का कहर; अज्ञात वाहन ने युवक को कुचला, मौके पर ही मौत

प्रोजेक्ट अपडेट: 18 किलोमीटर का सफर हुआ आसान

​लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधीक्षण अभियंता मनोहर सिंह धर्मशक्तू ने मुख्यमंत्री को कार्य की प्रगति रिपोर्ट सौंपी:

  • हॉटमिक्स कार्य: 18.15 किमी लंबे बाईपास में से 8 किमी मार्ग का निर्माण और हॉटमिक्सिंग का कार्य ₹12 करोड़ की लागत से पूरा हो चुका है।
  • पहाड़ कटिंग: शेष 10.15 किमी मार्ग पर पहाड़ कटिंग का कार्य भी संपन्न हो गया है। वर्तमान में ₹9.81 करोड़ से सुरक्षा दीवार और कलवर्ट निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
  • नया मोटर पुल: रातीघाट में अल्मोड़ा हाईवे से जोड़ने के लिए 74.15 मीटर स्पान के पुल का निर्माण भी ₹9.63 करोड़ की लागत से शुरू हो चुका है।
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में कुदरत का 'सफेद' अलर्ट; 5 जिलों में हिमस्खलन का खतरा, 8 जिलों में स्कूल बंद

भवाली को भी मिलेगी जाम से निजात

​मुख्यमंत्री ने ₹9.99 करोड़ की लागत से निर्मित भवाली बाईपास और शिप्रा नदी पर बने 30 मीटर स्पान के डबल लेन पुल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इन वैकल्पिक मार्गों के शुरू होने से भवाली बाजार का ट्रैफिक दबाव कम होगा और पर्यटकों का आवागमन सुगम होगा।

यह भी पढ़ें -  🔥 दून चिंतन शिविर में सीएम धामी का कड़ा संदेश 🗣️ “मैं भूलता नहीं… सालों-साल याद रखता हूं”

मजदूरों का हाल जाना और पर्यटकों से की चर्चा

​अपने सरल स्वभाव के अनुरूप सीएम धामी ने सड़क निर्माण में जुटे मजदूरों से भी बातचीत की और उनका हाल-चाल जाना। साथ ही, क्षेत्र में हुई बर्फबारी का आनंद लेने पहुंचे देश के विभिन्न हिस्सों के पर्यटकों से भी संवाद किया। पर्यटकों ने मुख्यमंत्री से कहा कि देवभूमि की सुंदरता और यहाँ की व्यवस्थाएं बेहद सराहनीय हैं।

प्रशासनिक अमला रहा मौजूद

​इस दौरान दर्जा राज्य मंत्री डॉ. अनिल कपूर डब्बू, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, एसएसपी मंजूनाथ टीसी सहित लोनिवि और जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad