खबर शेयर करें -

युवती का आरोप है कि युवक ने घर आकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जिसमें वह दो बार गर्भवती भी हुई। आरोप है कि युवक ने दोनों बार युवती का गर्भपात करा दिया।

रूस यूक्रेन युद्ध -अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने पुतिन के खिलाफ जारी किया गिरफ़्तारी वारेंट 

हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और जबरन शारीरिक संबंध बनाने का मामला दर्ज किया है। आरोपी युवक मूलरूप से जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश का निवासी है।

यह भी पढ़ें -  नगर पंचायत चुनाव लालकुआं: भाजपा प्रत्याशी का निर्दलीय पर सनसनी आरोप, स्टांप में लिखकर देने के बावजूद लड़ गए चुनाव

युवती का आरोप है कि उसकी जान-पहचान बीते वर्ष युवक के साथ हुई थी। जान पहचान बढ़ी तो घर में आना-जाना भी शुरू हो गया। आरोप है कि उनके बातों में फंसाकर शादी करने का प्रस्ताव रखा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी : पति काम पर, सास गई थी मंदिर, इधर बहू प्रेमी संग फरार, 20 लाख के गहने-कैश भी ले गई

आरोप है कि आरोपी युवक ने युवती के घर में आकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जिसमें वह दो बार गर्भवती भी हुई। आरोप है कि युवक ने दोनों बार युवती का गर्भपात करा दिया। जब शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने उससे किनारा करना शुरू कर दिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें -  रोजगार: भारतीय वायु सेना में अग्निवीर के 2000 से अधिक पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू..जानिए डिटेल

10 लाख रूपए लेकर भागा ज्वेलर का नौकर, आरोपी नौकर के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

वह जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। थाना प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी जुबेर अहमद निवासी पिरांना, छितोनिया जिला लखीमपुर खीरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।