खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: देहरादून जिले के ऋषिकेश में शुक्रवार तीस मई को बड़ी घटना हो गई. आईडीपीएल चौकी क्षेत्र में गंगा नदी में नहाने गई तीन नाबालिग लड़कियों बह गई थी. मौके पर मौजूद लोगों ने एक लड़की को तो बचा लिया, लेकिन दो लड़कियों को नहीं बचाया जा सका और वो गंगा में डूब गई.

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक शिव चौक गली नंबर 6 विस्थापित कॉलोनी निवासी 13 वर्षीय अंजली, 14 वर्षीय नेहा और 10 वर्षीय अंजली घर से टयूशन जाने के लिए निकली. रास्ते में कॉलोनी के निकट उनको गर्मी लगी और वह गंगा में नहाने के लिए उतर गई.

यह भी पढ़ें -  🏥 लालकुआं PHC का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, बोले— “मरीज ज्यादा, डॉक्टर कम… रिक्त पद जल्द भरा जाएगा!” | Urban PHC का भी प्रस्ताव तैयार

बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान तीनों गंगा में डूबने लगी. इस दौरान स्थानीय युवक ने तीनों लड़कियों को गंगा में डूबते देखा और उनको बचाने का प्रयास किया. किसी तरह युवक ने 10 वर्षीय अंजली को गंगा से सकुशल बाहर निकाल लिया, लेकिन अन्य दो नाबालिगों को गंगा से बाहर नहीं निकल सका.

यह भी पढ़ें -  ⚠️ काठगोदाम में दो महीने पुराना दुष्कर्म मामला उजागर — 14 वर्षीय किशोरी से दरिंदगी, 16 वर्षीय आरोपी नाबालिग गिरफ्तार

सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और गंगा में डूबी नाबालिगों को बाहर निकलने का प्रयास शुरू किया. एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि उनके गोताखोर ने गंगा की गहराई में गोता लगाया और दोनों नाबालिकों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला, जिसके बाद आईडीपीएल चौकी प्रभारी विनय शर्मा बिना समय गंवाए दोनों लड़कियों को लेकर आनन फानन में एम्स अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों लड़कियों को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें -  🚨 काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर ‘आतंकी हमला’! दहशत, फायरिंग, बंधक… फिर ATS का धांसू ऑपरेशन – मॉक ड्रिल में दिखा रियल-टाइम एक्शन 😱🔥

आईडीपीएल चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि फिलहाल दोनों बच्चियों के शवों को एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. कल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. इस घटना के बाद दोनों बच्चियों के घर में मातम पसरा हुआ है.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad