खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: देहरादून जिले के ऋषिकेश में शुक्रवार तीस मई को बड़ी घटना हो गई. आईडीपीएल चौकी क्षेत्र में गंगा नदी में नहाने गई तीन नाबालिग लड़कियों बह गई थी. मौके पर मौजूद लोगों ने एक लड़की को तो बचा लिया, लेकिन दो लड़कियों को नहीं बचाया जा सका और वो गंगा में डूब गई.

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक शिव चौक गली नंबर 6 विस्थापित कॉलोनी निवासी 13 वर्षीय अंजली, 14 वर्षीय नेहा और 10 वर्षीय अंजली घर से टयूशन जाने के लिए निकली. रास्ते में कॉलोनी के निकट उनको गर्मी लगी और वह गंगा में नहाने के लिए उतर गई.

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान तीनों गंगा में डूबने लगी. इस दौरान स्थानीय युवक ने तीनों लड़कियों को गंगा में डूबते देखा और उनको बचाने का प्रयास किया. किसी तरह युवक ने 10 वर्षीय अंजली को गंगा से सकुशल बाहर निकाल लिया, लेकिन अन्य दो नाबालिगों को गंगा से बाहर नहीं निकल सका.

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और गंगा में डूबी नाबालिगों को बाहर निकलने का प्रयास शुरू किया. एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि उनके गोताखोर ने गंगा की गहराई में गोता लगाया और दोनों नाबालिकों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला, जिसके बाद आईडीपीएल चौकी प्रभारी विनय शर्मा बिना समय गंवाए दोनों लड़कियों को लेकर आनन फानन में एम्स अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों लड़कियों को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

आईडीपीएल चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि फिलहाल दोनों बच्चियों के शवों को एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. कल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. इस घटना के बाद दोनों बच्चियों के घर में मातम पसरा हुआ है.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad