खबर शेयर करें -

पीडब्ल्यूडी द्वारा नैनीताल रोड पर व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने की नोटिस गले की पास बन गई है. अतिक्रमण के नोटिस से बौखलाए व्यापारियों ने आज हल्द्वानी की पीडब्ल्यूडी कार्यालय पहुंचे अधिशासी अभियंता का जमकर घेराव किया. इस दौरान अधिशासी अभियंता से व्यापारियों की जमकर नोकझोंक भी हुई. लोक निर्माण विभाग द्वारा 900 दुकानों को नोटिस देने के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल है

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पत्नी से जोर-जबरदस्ती, जेवर लेकर भागा पति

जिसके बाद आज व्यापारियों ने व्यापार मंडल के साथ मिलकर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता का घेराव किया.इस दौरान व्यापारियों की अधिशासी अभियंता से तीखी नोंकझोंक और बहस भी हुई, व्यापारियों ने कहा कि लंबे समय से यहां पर उनकी दुकानें हैं और अब पीडब्ल्यूडी द्वारा उन्हें बेवजह नोटिस देकर परेशान किया जा रहा है.

व्यापारियों का कहना है कि उनके अपने जमीन का कागजात के साथ-साथ दुकानों के बनने के नक्शे पास भी हैं लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं इसके बाद से व्यापारी दहशत में है. वही पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने व्यापारियों की बात सुनने के बाद सभी नोटिस को रद्द कर दिया है उनका कहना है कि पुराने डॉक्यूमेंट देखने के बाद ही अब आगे की कार्यवाही की जाएगी. जिसके बाद व्यापारियों ने राहत की सांस ली है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: फैली मुआवजा न मिलने की अफवाह, 870 को मिला 370 करोड़ रुपये

उन्होंने कहा कि नैनीताल रोड पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की सड़क थी जो वर्तमान में पीडब्ल्यूडी को ट्रांसफर हुआ है ऐसे में सड़क के कागजात निकल जा रहे हैं की लोक निर्माण विभाग की कितनी भूमि है कागजात के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है की नैनीताल रोड में चौड़ीकरण को लेकर पीडब्लूडी द्वारा यह नोटिस दिए गए थे।