खबर शेयर करें -

मसूरी: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. हालांकि वोटिंग के दौरान कुछ जगहों से छिटपुट मारपीट और हंगामे की घटनाएं जरूर सामने आई है. ऐसा ही एक वीडियो देहरादून जिले के मसूरी से सामने आया है. मसूरी में वार्ड नंबर 6 के पोलिंग बूथ पर कुछ लोगों के बीच मारपीट हो गई थी, जिसका वीडियो भी सामने आया है.

यह भी पढ़ें -  लोकतंत्र के महापर्व पर लोगों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा, लाइन में लगकर इन VVIP ने की वोटिंग

बताया जा रहा है कि एक पोलिंग एजेंट ने मतदाता को चैलेंज कर दिया था, जिसको लेकर दोनों के बीच में आपसी विवाद हो गया. इसके बाद दोनों मसूरी नगर पालिका परिषद कार्यालय के परिसर में पहुंच गए. वहां भी दोनों के बीच हाथापाई हुई. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो बना लिया.

यह भी पढ़ें -  "ईडी की कार्रवाई: हरक सिंह रावत की देहरादून में 101 बीघा जमीन अटैच"

विवाद बढ़ा तो पुलिस को भी बीच में आना पड़ा, लेकिन दोनों पक्ष किसी की भी सुनने को तैयार नहीं था. आखिरी में पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई, जिसके बाद मामला शांत हुआ. मसूरी कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें -  लालकुआं : नगर पंचायत चुनाव में जिले में सबसे अधिक 83.12% मतदान लालकुआं में हुआ

वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक प्रत्याशी के एजेंट ने मतदाता को कुछ कह दिया था, जिसको लेकर दोनों में बहस हो गई थी. इसी बीच निर्दलीय प्रत्याशी के बेटे ने हाथापाई कर दी, जिसके बाद विवाद और बढ़ गया.