खबर शेयर करें -

अब तक यमुनोत्री धाम की यात्रा में हृदय गति रुकने से 11 व चोट लगने से 2 कुल 13 यात्रियों की मौत हो चुकी है। बृहस्पतिवार देर रात जानकीचट्टी में रुके कंथाराज (72) निवासी कुडुलुरु कर्नाटक की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

इमरान खान हुआ जेल से आजाद होकर पहुंचा घर, जमानत, गोलीबारी, किडनैपिंग का आरोप.

यह भी पढ़ें -  💥 “जनहित सर्वोपरि — नामांतरण में देरी नहीं बर्दाश्त!” — नैनीताल के नए डीएम ललित मोहन रयाल ने संभालते ही दिखाई सख्ती, तहसीलदारों को दिया सख्त अल्टीमेटम ⚖️🏛️

यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए दो यात्रियों की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए। शुक्रवार को संग्राम वीराभद्रा पोंगले (63) पुत्र वीराभद्रा निवासी लातूर महाराष्ट्र यमुनोत्री धाम की यात्रा पर जा रहे थे कि पालीगाड़ के समीप अचानक वाहन में उनकी तबीयत बिगड़ गई। साथी यात्रियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें -  😡 “अब नहीं सहेंगे छापेमारी की प्रताड़ना!” — लालकुआं केमिस्ट क्लब ने दी खुली चेतावनी, कहा “जरूरत पड़ी तो प्रदेशभर में ताला आंदोलन होगा” 💊📢

डॉक्टर ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। वहीं बीते बृहस्पतिवार देर रात जानकीचट्टी में रुके कंथाराज (72) निवासी कुडुलुरु कर्नाटक को उनके परिजन बेहोशी की हालत में अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि यात्री की मौत हृदय गति रुकने से हुई है। अब तक यमुनोत्री धाम की यात्रा में हृदय गति रुकने से 11 व चोट लगने से 2 कुल 13 यात्रियों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं : केमिस्ट क्लब की बैठक में प्रशासन और सरकार को चेतावनी, दवा विक्रेताओं की परेशानियों पर जोरदार विरोध

युवक ने ताई, चचेरी बहन और भाई की पत्नी को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad