नैनीताल/मुक्तेश्वर:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नैनीताल जिले के पर्वतीय क्षेत्रों के दौरे पर रहे, जहाँ उन्होंने मुक्तेश्वर और भीमताल विधानसभा क्षेत्र के लिए कई बड़ी विकास योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने मुक्तेश्वर पहुंचकर 112 करोड़ 34 लाख रुपये की लागत की 17 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
मुक्तेश्वर में जनसभा और विकास योजनाओं की शुरुआत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोपहर में हेलीकॉप्टर से रा.इ.का. सुंदरखाल पहुंचे और इसके बाद मुक्तेश्वर के हिमगिरि स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए 17 नई विकास योजनाओं की शुरुआत की, जो नैनीताल के पर्वतीय क्षेत्रों के विकास को गति प्रदान करेंगी।
भीमताल में विकास कार्यों का जायजा और नई योजनाओं का लोकार्पण
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने भीमताल विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का भी जायजा लिया और वहां नई योजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने स्थानीय प्रतिनिधियों से विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और क्षेत्र की जनता को लाभान्वित करने वाली योजनाओं को समर्पित किया।
सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के वार्षिकोत्सव में शिरकत
विकास कार्यों के जायजे और लोकार्पण के बाद, मुख्यमंत्री का अगला कार्यक्रम सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग करना तय है, जहाँ वे छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करेंगे।
ये रहे कार्यक्रम में मौजूद
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत दीपा दरमवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, ब्लॉक प्रमुख धारी भावना आर्या, ओखलकांडा केडी रूवाली, मनोज साह, लालकुआं दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

प्रशासनिक अधिकारियों में कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, एस.एस.पी. मंजूनाथ टी.सी. और एस.डी.एम. विवेक राय समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और आम जनता मौजूद रही।


