लालकुआं/बिंदुखत्ता, उत्तराखंड।
बिंदुखत्ता क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज घोड़ानाला में पढ़ने वाली तीन नाबालिग छात्राओं के अचानक लापता हो जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। अलग-अलग परिवारों से संबंधित कक्षा 10 की तीनों छात्राएं शनिवार सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थीं, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटीं।
🚨 घटनाक्रम: स्कूल पहुँची ही नहीं छात्राएं
परिजनों द्वारा देर शाम तक छात्राओं के घर न लौटने पर पूछताछ शुरू की गई। उनके सहपाठियों से बातचीत करने पर पता चला कि ये तीनों छात्राएं स्कूल पहुँची ही नहीं थीं। इसके बाद परेशान परिजनों ने तत्काल लालकुआं कोतवाली में तीनों बालिकाओं की गुमशुदगी दर्ज कराई।
लापता बालिकाओं की उम्र 14 से 15 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
🔎 पुलिस प्रशासन में हड़कंप, सर्विलांस टीम सक्रिय
अचानक तीन नाबालिग छात्राओं के एक साथ लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए अपने सर्विलांस सिस्टम के जरिए बालिकाओं की सघन खोजबीन शुरू कर दी है।
📣 पुलिस का आश्वासन: जल्द होगी बरामदगी
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा ने बताया कि लापता बालिकाओं के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुए हैं। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उन्हें सकुशल बरामद करते हुए परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है।


