खबर शेयर करें -

देहरादून/लालकुआँ: नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि., लालकुआँ के कर्मचारियों की लंबित माँगे अब पूरी होने की राह पर हैं। संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल की दुग्ध विकास मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा से हुई सफल मुलाकात के बाद कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है।

​🌟 43 कर्मचारियों को मिली पदोन्नति की सहमति

​बैठक की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि यह रही कि पिछले 14 वर्षों से लंबित पड़े 43 पात्र कर्मचारियों की पदोन्नति के प्रस्ताव पर मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा ने तत्काल सहमति प्रदान कर दी। यह निर्णय वर्षों से पदोन्नति का इंतजार कर रहे कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशी लेकर आया है।

यह भी पढ़ें -  ​🛣️ कुमाऊं के लिए बड़ी सौगात! हल्द्वानी से हरिद्वार तक बनेगा एलिवेटेड रोड, सांसद अजय भट्ट ने दी जानकारी

​📌 मंत्री के समक्ष रखे गए अन्य अहम मुद्दे

​अध्यक्ष मुकेश बोरा ने मंत्री बहुगुणा के समक्ष कर्मचारियों और दुग्ध उत्पादकों के हित में कई अन्य महत्वपूर्ण माँगे भी रखीं, जिनमें शामिल हैं:

  1. डेयरी सचिव मानदेय: पर्वतीय क्षेत्रों में महिला डेयरी सचिवों का मानदेय ₹0.50 से बढ़ाकर ₹1.00 करना।
  2. मैदानी सचिवों के लिए समानता: मैदानी क्षेत्र के सचिवों का मानदेय पर्वतीय क्षेत्र के सचिवों के समान किया जाना।
  3. महंगाई भत्ता: महंगाई भत्ते की पुरानी व्यवस्था को बहाल करना।
  4. वेतन एरियर: वर्ष 2016 से 2019 तक के सातवें वेतनमान के एरियर को शीघ्र अनुमन्य करना।
  5. स्टाफिंग पैटर्न: 1 लाख लीटर दुग्ध हैंडलिंग क्षमता के अनुरूप स्टाफिंग पैटर्न लागू करना।
  6. तकनीकी विशेषज्ञता: अत्याधुनिक एन.डी.डी.बी. प्लांट में मशीनरी की विशेषज्ञ स्थापना कराना।
यह भी पढ़ें -  Big breking ​🚧 रुद्रपुर में धामी सरकार का बड़ा एक्शन: ईदगाह की आड़ में 8 एकड़ नजूल भूमि का अवैध कब्ज़ा ध्वस्त, मदरसा सोसाइटी से जमीन मुक्त

​🤝 मंत्री का उत्साहवर्धक बयान

​दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा, “दुग्ध संघ दो कदम चलेगा तो सरकार पाँच कदम उसके साथ चलेगी।” उन्होंने कहा कि किसानों और दुग्ध उत्पादकों के हित में सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है और दुग्ध क्षेत्र में सुधार तथा कर्मचारियों की समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए ऐतिहासिक निर्णय जल्द लिए जाएँगे।

यह भी पढ़ें -  ​Big breking 🔥 एसटीएफ टीम पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, जवान समेत एक स्थानीय व्यक्ति घायल; एसएसपी नैनीताल ने लिया एक्शन

​संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने इस पहल के लिए मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका यह विश्वास कर्मचारियों और हजारों दुग्ध उत्पादकों के लिए उत्साहवर्धक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शेष माँगें भी शीघ्र पूरी होंगी और यह निर्णय कर्मचारियों तथा दुग्ध उत्पादकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा।

​इस भेंट के दौरान नैनीताल आँचल दुग्ध संघ के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad