रामपुर रोड पर आज उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे खड़ी एक इनोवा कार अचानक आग की लपटों से घिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी भीषण थी कि चंद मिनटों में ही कार लोहे के ढांचे में तब्दील हो गई। सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने भारी मशक्कत के बाद लपटों पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह राख हो चुकी थी।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, यह वाहन कोहली गार्डन निवासी गुरप्रीत सिंह का है। बताया जा रहा है कि गुरप्रीत सिंह किसी निजी काम से रामपुर रोड स्थित एक वैद्य के पास आए थे। उन्होंने अपनी कार सड़क के किनारे पार्क की और अंदर चले गए। उनके जाने के कुछ ही देर बाद कार के इंजन से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग की चपेट में आ गई।
बाल-बाल बची जान
राहत की बात यह रही कि जिस समय कार में आग लगी, उस वक्त गाड़ी के अंदर कोई मौजूद नहीं था। व्यस्त मार्ग होने के बावजूद आग लगने के दौरान वहां से गुजर रहे अन्य राहगीर सुरक्षित रहे। यदि आग चलते हुए वाहन में लगती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई
आग की सूचना मिलते ही हल्द्वानी फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँचीं। अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया गया और उसे आसपास के अन्य वाहनों तक फैलने से रोका गया।


