खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले में चाचा ने अपने सगे भतीजे को गोली मारकर मर्डर कर दिया। भतीजे का मर्डर करने के बाद चाचा मौके से फरार हो गया है। पुलिस फरार चाचा की तलाश में जुट गई है।

उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले में चाचा ने अपने सगे भतीजे को गोली मारकर मर्डर कर दिया। भतीजे का मर्डर करने के बाद चाचा मौके से फरार हो गया है। पुलिस फरार चाचा की तलाश में जुट गई है। ग्राम रायपुर में सगे चाचा ने मामूली बहस में भजीजे को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद चाचा फरार है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस उसकी की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें -  काशीपुर: सौतेली मां और उसके मित्र पर लगाया पिता की हत्या का आरोप, मुकदमा दर्ज

जानकारी के अनुसार, ग्राम रायपुर बिंदुखेड़ा निवासी राजविंदर सिंह (24) पुत्र तारा सिंह अपनी ही जमीन में खेतीबाड़ी का काम करता था। रविवार करीब सुबह नौ बजे राजिंदर अपने खेत में पानी देने के लिए चाचा के खेत में लगे विद्यूत पोल से ट्यूबवेल की तार लगाने गया था।

यह भी पढ़ें -  रुड़की में मधुमक्खियों के काटने से पूर्व सैनिक की मौत, खौफजदा लोग

इस दौरान चाचा ने उसे पोल से तार लगाने से मना कर दिया। इस पर दोनों को बहस शुरू हो गई। आवेश में आकर चाचा ने घर से तमंचा लेकर उसके ऊपर तान दी और फायर कर दिया। गोली लगने के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जानकारी ली। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। आरोपी को गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार का मामले का खुलासा किया जाएगा।