खबर शेयर करें -

लालकुआं। घर से 3 घंटे के लिए पड़ोस में नामकरण संस्कार में शामिल होने गई महिला के मकान में घुसकर चोरों ने लाखों रुपए के जेवराज एवं नगदी चोरी करके पूरे क्षेत्र में हड़कंप का माहौल उत्पन्न कर दिया। उक्त महिला का पूरा परिवार महानगरों एवं विदेश में नौकरी करता है।

निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता के संजय नगर द्वितीय में घर से कुछ दूरी पर नामकरण में अपने जेठ के यहां गई महिला की गैर मौजूदगी में अज्ञात चोरों ने घर में लगे लगभग आधा दर्जन ताले तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात एवं नगदी चोरी कर ली, पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता के संजयनगर द्वितीय गांव में निवास करने वाली पार्वती कोरंगा के पति प्रताप सिंह कोरंगा दिल्ली में कार्यरत हैं, जबकि उनके दो बेटे जिसमें एक बेटा विदेश बहरीन में है, जबकि दूसरा बेटा जयपुर में कार्यरत है, महिला बिंदुखत्ता में अकेले ही रहती है, आज प्रातः 11 बजे वह गांव में ही रहने वाले अपने जेठ के यहां नामकरण संस्कार में शामिल होने घर में ताला लगा कर गई थी, दोपहर को 2:30 बजे जैसे ही वह वापस लौटी तो मुख्य द्वार समेत घर में लगे तमाम ताले तोड़कर अज्ञात चोर तब तक लॉकर के अंदर से लगभग साढे 13 तोला सोने के जेवरात एवं 45000 नगदी तथा अन्य कई एफडीआर निकाल कर ले गए थे, घर के भीतर चोरों द्वारा सामान को इधर-उधर फेंकने एवं जेवराज चोरी हो जाने से महिला संन्न रह गई, उसने तत्काल ही 112 में कॉल करके घटना की जानकारी दी, इसके बाद मौके पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल एवं बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह पहुंचे। उन्होंने घटना की बारीकी से छानबीन शुरू कर दी। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल ने कहा कि उन्होंने चोरी के खुलासे के लिए कई टीमें लगा दी हैं, जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad