खबर शेयर करें -

रामनगर शुक्रवार को जहां पूरे इलाके में ईद मिलादुन्नबी का जूलूस जश्न और उल्लास के माहौल में निकाला जा रहा था, वहीं अचानक एक दर्दनाक हादसे ने खुशियों को गम में बदल दिया। जुलूस में शामिल एक युवक की डीजे की तेज धमक के कारण तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की कवायद तेज, "राजस्व गांव बना कर ही लेंगे दम"

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम शक्तिनगर निवासी क़ासिम सैफ़ी (पुत्र मुशर्रफ़ सैफ़ी) ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में दोस्तों संग शामिल हुआ था। भवानीगंज से शुरू होकर विभिन्न रास्तों से होता हुआ जुलूस रानीखेत रोड पर पहुंचा। इसी दौरान डीजे की तेज आवाज से क़ासिम की तबीयत अचानक बिगड़ गई।

यह भी पढ़ें -  🚁 सड़कें बंद, लेकिन परीक्षा जरूरी! राजस्थान के 4 छात्र हेलीकॉप्टर से पहुंचे मुनस्यारी, खर्च हुए 40 हजार रुपए

उसे तुरंत संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, जहां हालत गंभीर बताकर चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। काशीपुर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही क़ासिम ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: यहां बरात लौटी खाली हाथ:प्रेमिका मैरिज हॉल,लौटाई बारात

इस घटना के बाद मृतक के परिवार और पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया। खुशियों का पर्व मातम में बदल गया और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

(फाइल फोटो: मृतक कासिम)

Ad Ad Ad Ad Ad Ad