खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने निकाय आरक्षण आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें नगर निगम हल्द्वानी की सीट आरक्षित जबकि रुद्रपुर समेत कई निगमों को अनारक्षित रखा गया है, इसके साथ ही लालकुआं सीट को पिछड़ी जाति महिला तथा रामनगर को अनारक्षित किया गया है पढे पूरे प्रदेश की सूची

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस के 31 दावेदारों में केवल दो हैं ओबीसी -बाकी 29 दावेदारों के नाम कटे -फिलहाल पार्टी में चल रहा मंथन