खबर शेयर करें -

*शहीद ऐ आजम भगत सिंह व लोंगेवाला के हीरो ब्रिगे०चांदपुरी (MVC)जी के परिवार की गरीनामयी उपस्थिति रही एनबीएफ हरि कथा के प्रथम दिवस पर*

नव्य भारत फाऊंडेशन {एनबीएफ भारत } द्वारा आयोजित एनबीएफ के स्थापना दिवस के सुअवसर पर कारगिल विजय की रजत जयन्ती को समर्पित(भारत माँ के समस्त वीर सपूतों को नमन अर्पित करते हुए) गंगा फ़ार्म, बालावाला, देहरादून में आयोजित श्री हरि कथामृत के प्रथम दिवस के अवसर पर श्री किरनजीत सिंह जी, भतीजा ,शहीद-ऐ-आजम भगत सिंह जी, लोंगेवाला के हीरो ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चाँदपुरी जी (महा वीर चक्र ) जी के सुपुत्र हरदीप सिंह चाँदपुरी जी की गरीनामयी उपस्थिति रही, दोनो ने भारत माता के इन सूरवीरो को याद किया व उनके शौर्य एवं बलिदान की गाथा सबको सुनाई, , क्षेत्रीय विधायक बृज भूषण गैरोला जी, विधायक डोईवाला, राज्य मंत्री , उत्तराखंड श्रीमती विनोद उनियाल जी, साथ ही लोकगायक विवेक नौटियाल, निदेशक गढ़वाल मंडल विकास निगम , आदि कई गणमान्य जी की गरीनामयी उपस्थिति रही, इस मौके पर बाल व्यास व एनबीएफ के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० अनिरुद्ध उनियाल जी ने मानव तन, सत्य की महिमा , धर्म व धुरव प्रसंग की कथा सुनाई व शहीद-ऐ-आजम भगत सिंह व ब्रिगेडियर चाँदपुरी जी के शौर्य एवं पराक्रम को नमन अर्पित किया और बताया कि इस कथा के माध्यम से समाज राष्ट्र के सच्चे सैनानी को याद रखे यही लक्ष्य है।

यह भी पढ़ें -  कार के ब्रेक फेल, पूर्व विधायक कपकोट की माता समेत 5 घायल