खबर शेयर करें -

नैनीताल: युवा मुक्केबाज दीपाली थापा ने एशियाई चैंपियनशिप में भारत का नाम रोशन करते हुए पहली स्कूली चैंपियन छात्रा बनने का गौरव प्राप्त किया। इस सफलता के साथ भारत ने रविवार को संयुक्त अरब अमीरात के अल ऐन में चल रही प्रतियोगिता में कुल सात महिला खिताब अपने नाम किए।

एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप का खिताब नैनीताल की दीपाली थापा ने अपने नाम किया। रविवार को अबूधाबी में आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल में, दीपाली ने यूक्रेन की ल्यूडमिला वासिलचेंको को हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में 25 देशों के खिलाडियों ने भाग लिया था। कोच अजय कुमार ने बताया कि दीपाली ने पहले नोएडा में आयोजित सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता जिसके बाद उनका चयन इंडिया कैंप में हुआ।

ट्रायल्स क्वालीफाई करके राष्ट्रीय स्तर पर बनीं चैंपियन

इसके बाद उन्होंने आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे में प्रशिक्षण लिया और एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया। हालांकि वर्ष 2019 में कोरोना महामारी के कारण दीपाली खेल महाकुंभ में भाग नहीं ले सकीं, लेकिन अगले वर्ष उन्होंने राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया और हल्द्वानी में फेडरेशन के ट्रायल्स में सफल होकर राष्ट्रीय स्तर पर चैंपियन बनीं। उनकी इस सफलता से खेल प्रेमियों में ख़ुशी का माहौल है।

You missed