खबर शेयर करें -

विकासनगर: देहरादून जिले के कालसी तहसील क्षेत्र में विजिलेंस की टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी पटवारी के खिलाफ एक व्यक्ति ने शिकायत कराई थी, जिसके आधार पर विजिलेंस की टीम ने अपनी कार्रवाई की और पटवारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया.

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) के टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसके चचेरे भाईयों ने मूल निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था, जिसे आनलाइन निरस्त कर दिया गया. इस संबंध में पटवारी गुलशन हैदर तहसील कालसी से फोन पर संपर्क किया गया.

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

आरोप है कि पटवारी गुलशन हैदर ने उन्हे फोटो आईडी और दो हजार रुपए लेकर 26 मई को तहसील कार्यालय बुलाया था. शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था. वह आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाही चाहता था. शिकायत के बाद विजिलेंस देहरादून की ट्रैप टीम ने नियमानुसार कार्रवाही करते हुए 26 मई को पटवारी गुलशन हैदर तहसील कालसी के प्राइवेट कमरे से 2000 (दो हजार) रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

विजिलेंस निदेशक डॉक्टर वी मुरुगेसन ने कहा कि यदि राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त कोई अधिकारी या कर्मचारी अपने पद या कार्य के संपादन में किसी प्रकार का दावा बनाकर रिश्वत की मांग करता है तो उसकी शिकायत विजिलेंस टीम को करें. कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064, व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9456592300 और vighq_uk@nic.in पर कर सकता है.

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad