खबर शेयर करें -

देश के कई हिस्सों में रामनवमी के दौरान हुआ बवाल अभी भी थम नहीं रहा है. नालंदा जिले के बिहारशरीफ में आज शाम दो पक्षों के बीच हिंसक हो गई. इस दौरान कई राउंड फायरिंग हुई. इसमें पांच लोगों को गोली लगी है. उधर, कोई अफवाह न फैले इसके लिए पश्चिम बंगाल के शिबपुर समेत हावड़ा के कुछ हिस्सों में कल सुबह 2 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर किया कार सवार का पीछा, युवक ने फायर झोंका, कार की गयी क्षतिग्रस्त 

रामनवमी पर जुलूस के दौरान देश के कई शहरों में हिंसा की घटनाएं सामने आई थीं. इसमें बिहार और बंगाल भी शामिल हैं. बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में आज शाम दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में पत्थरबाजी और कई राउंड फायरिंग हुई. इसमें पांच लोगों को गोली लगी है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घायलों में छोटू कुमार,गोलू कुमार, पीयूष कुमार, करण कुमार और आकाश कुमार शामिल हैं.

उधर, बंगाल में स्थिति को नियंत्रण में करने और कोई अफवाह न फैले इसके लिए शिबपुर समेत हावड़ा के कुछ हिस्सों में कल सुबह 2 बजे तक और आसनसोल-दुर्गापुर कमिश्नरेट और बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के कुछ हिस्सों में कल दोपहर 2 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

पेपर लीक मामले का आरोपी आरएमएस कंपनी का सुपरवाइजर की जब्त होगी करोड़ों की संपत्ति 

बिहार शरीफ में धारा-144 भी लागू

बिहारशरीफ में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. मामले को काबू में करने के लिए नालंदा जिला पुलिस प्रशासन की टीम जुटी हुई है. बिहारशरीफ में धारा-144 भी लागू की गई है. उधर, शोभायात्रा में बिहार के सासाराम में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान हुए विवाद में पत्थरबाजी, वाहनों में तोड़फोड़ और कई झोपड़ीनुमा दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया. शहर में गोला बाजार की ओर जाने वाली सड़कें ईंट-पत्थरों से पटी हुई हैं.

स्थिति नियंत्रण में है- पुलिस-प्रशासन

सासाराम की गोला बाजार, कादिरगंज, मुबारकगंज, चौखंडी और नवरत्न बाजार पूरी तरह से बंद हैं. डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी विनीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस-प्रशासन का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति अभी भी बनी हुई है.

ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

पथराव में सदर एसडीओ का घायल

उधर, नगर थाना क्षेत्र के सहजलाल पीर मोहल्ले में दो पक्षों में तनाव के बाद पथराव और बमबारी की घटना सामने आई है. पथराव में सदर एसडीओ मनोज कुमार का बॉडीगार्ड सुशांत कुमार मंडल घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि ये घटना केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सासाराम दौरे से दो दिन पहले हुई है. शाह पार्टी एक अप्रैल को पटना और अगले दिन सासाराम पहुंचेंगे.

इस्लामपुर में हिंसा और आगजनी की घटना

गौरतलब है कि रामनवमी पर देश के कई शहरों से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं. इससे तनाव बना हुआ है. गुरुवार दोपहर गुजरात के वडोदरा से दो बार पथराव की खबरें आई थीं. इसके बाद शाम को बंगाल के हावड़ा और फिर इस्लामपुर में हिंसा और आगजनी की घटना हुई. इतना ही नहीं यूपी की राजधानी लखनऊ की एक यूनिवर्सिटी में भी छात्रों के गुट भिड़ गए. वहीं, रामनवमी से ठीक पहले महाराष्ट्र के दो जिलों संभाजी नगर और जलगांव में तनाव और हिंसा हुई थी

चाचा और भतीजी हुए गंगा नदी के किनारे से लापता, नदी में बहने की आशंका 

जमशेदपुर जिला प्रशासन और अखाड़ा समितियों के बीच विवाद

उधर, झारखंड में जमशेदपुर जिला प्रशासन और अखाड़ा समितियों के बीच विवाद गहरा गया है. गुरुवार से जारी गतिरोध शुक्रवार को गहरा गया. यहां रामनवमी विसर्जन जुलूस न निकालने और जिला प्रशासन के रवैये के खिलाफ कुछ अखाड़ों को छोड़ सभी प्रमुख अखाड़ों ने विसर्जन जुलूस निकालने से मना कर दिया है.

इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण बन गई है. जिला प्रशासन एवं अखाड़ा समितियों के बीच कई दौर की वार्ता विफल होने के बाद अखाड़ा समिति अपनी मांगों से टस से मस नहीं हुई.इसके साथ ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कल यानी शनिवार को जमशेदपुर बंद बुलाया है.

बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा कुछ अखाड़ों के ट्रेलर और डीजे जब्त करने के बाद यह स्थिति बनी है. शांति समिति की बैठकों में बार-बार जिला प्रशासन द्वारा भारी वाहनों के प्रयोग और डीजे पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी कुछ अखाड़ा समितियों द्वारा ट्रेलर और डीजे का प्रयोग किया जा रहा था, जिसे जिला प्रशासन द्वारा जब्त कर लिया गया. इसके बाद यह स्थिति उत्पन्न हुई है.