खबर शेयर करें -

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में गंगनहर में गिरे जूते की जोड़ी को निकालने के लिए एक व्यापारी ने गंगनहर में छलांग लगा दी, व्यापारी जब नहर में डूबने लगा तो लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर की आवाज सुनकर मोनू जलवीर ने नहर में कूदकर व्यापारी को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह पानी के तेज बहाव में ओझल हो गया. सूचना पर पहुंची जल पुलिस ने व्यापारी की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका.

यह भी पढ़ें -  शराब के नशे में युवक ने नकली बंदूक से फैलाई दहशत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गंगनगहर में बही जूते की जोड़ी: रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के भंगेडी महावतपुर गांव निवासी 55 वर्षीय मुंतजिर पुत्र निसार अहमद अलग-अलग पीठ बाजारों में जूते बेचने का काम करता है. रुड़की में भी बुधवार के दिन गंगनहर किनारे पीठ बाजार लगता है, इसी पीठ बाजार में उसने अपनी दुकान लगा रखी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसका एक जोड़ी जूता गंगनहर में गिर गया, जिसे निकालने के लिए व्यापारी ने गंगनहर में छलांग लगा दी.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के खर्च की सीमा तय, निर्वाचन आयोग ने जारी की सूची

व्यापारी ने गंगनहर में लगाई छलांग: इसी दौरान वह पानी के तेज बहाव में डूबने लगा. वहीं व्यापारी को डूबता देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, शोर की आवाज सुनकर पास ही रहने वाले मोनू जलवीर ने व्यापारी को बचाने के लिए नहर में छलांग लगाकर बचाने का प्रयास किया. लेकिन व्यापारी गंगनहर की तेज धारा में ओझल हो गया. सूचना पाकर जल पुलिस के गोताखोर भी मौके पर पहुंचे और उनकी तलाश शुरू की गई. लेकिन व्यापारी का कुछ पता नहीं चल सका, वहीं घटना के दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की श्रद्धालुओं से अपील, कहा- देवभूमि आपका इंतजार कर रही है

जल पुलिसकर्मी सचिन ने बताया कि गंगनहर में डूबकर लापता हुए व्यापारी की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया गया है. लेकिन उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.