वेदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार समय-समय पर ग्रह अपनी राशियां बदलते रहते हैं, जिस कारण से इसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों के ऊपर पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है और यह हर एक महीने में राशि परिवर्तन करते हैं, जिसे सूर्य संक्रांति के नाम से जाना जाता है।
सूर्य 13 फरवरी को अपनी राशि बदलेंगे। सूर्य मकर राशि की यात्रा को समाप्त कर कुंभ राशि में आ जाएंगे जहां पर ये 13 फरवरी से 14 मार्च तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे। सूर्य के राशि परिवर्तन से कई राशियों के जातकों पर इसका प्रभाव जरूर देखने को मिलेगा। कुछ लोगों की नौकरी और व्यापार में प्रभाव देखने को मिल सकता है। कुछ का आत्मविश्वास बढ़ेगा जिससे अधूरे पड़े कार्य पूरे होंगे। सरकारी कामकाज में सफलता मिल सकती है और आर्थिक लाभ के भी योग बन रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर सूर्य के कुंभ राशि में गोचर करने से शनि के साथ युति भी बनेगी। यानी कुंभ राशि में सूर्य और शनि दोनों ही करीब एक महीने तक साथ रहेंगे। वैदिक ज्योतिष में सूर्य-शनि की युति को अच्छा नहीं माना जाता है क्योंकि सूर्य और शनि आपस में शत्रुता का भाव रखते हैं। ऐसे में इसके चलते कुछ राशि के जातकों के इसका प्रतिकूल असर भी देखने को मिल सकता है। नौकरी और व्यापार में रुकावटें आ सकती हैं। आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां आ सकती हैं। आइए जानते हैं सूर्य के कुंभ राशि में आने से किन-किन राशियों के ऊपर कैसा प्रभाव पड़ेगा।
इन राशियों पर पड़ सकता है नकारात्मक प्रभाव
सूर्य के कुंभ राशि में गोचर करने से और शनि के साथ युति होने से कर्क, वृश्चिक, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जो लोग नौकरीपेशा है उन्हें नौकरी में काम के सिलसिले में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में विवाद और तनाव हावी रह सकता है। व्यापार करने वाले लोगों को हानि भी हो सकती है। ऐसे में कोई भी निर्णय लेने से पहले कई बार सोच-विचार करना होगा। बेफिजूल के खर्चों में इजाफा हो सकता है। किसी को कर्ज देने से आपको बचना होगा।
इन राशियों को हो सकता है लाभ
सूर्य के राशि बदलने से मिथुन, तुला और सिंह राशि को फायदा मिल सकता है। कामकाज में अच्छा परिणाम पहले के मुकाबले में दिखाई देगा। नौकरीपेशा जातकों को नई नौकरी के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं। किसी पुराने विवाद का निपटारा होने की वजह से आपको राहत मिलेगी।
सूर्य को मजबूत करने के उपाय
सूर्य से संबंधित चीजें जैसे तांबे का बर्तन, पीले या लाल वस्त्र, गेहूं, गुड़, माणिक्य, लाल चंदन आदि का दान करें। अपनी श्रद्धानुसार इन चीजों में से किसी भी चीज का दान किया जा सकता है। इससे कुंडली में सूर्य के दोष दूर हो जाते हैं एवं धन,ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।