हल्दूचौड़ बाजार में सरेआम तमंचा लहराने वाले युवक का पुलिस ने किया शस्त्र अधिनियम में चालान, 5 किशोरों के खिलाफ भी हुई जूविनाइल एक्ट में कार्रवाई
विदेश में नौकरी का झांसा देकर व्यक्ति से 3 लाख 80 हज़ार की ठगी, भेजा बहरीन
पुलिस ने हल्दूचौड़ बाजार में लड़ाई झगड़ा कर तमंचा लहराने वाले युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार करते हुवे उसका चालान कर दिया, वही 5 बाल अपचारियों के विरुद्ध जुविनाइल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दोपहर हल्दूचौड़ पुलिस को दूरभाष पर सूचना मिली कि हल्दूचौड़ मार्केट में कुछ लड़के लड़कियां आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं।
सूचना पर लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। घटना की सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि एक युवक हाथों में तमंचा लहराते हुए दहशत फैलाने का प्रयास कर रहा है, जिसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी,
घटनास्थल में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए झगड़ा करने वाले व्यक्तियों में 05 बाल अपचारियों के विरुद्ध जुविनाइल एक्ट के अंतर्गत विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की, तथा उनके परिजनों को कोतवाली में बुलाया गया, साथ ही घटना में संलिप्त एक युवक को अवैध तमंचा 315 बोर के साथ मौके से गिरफ्तार किया।
बिन्दुखत्ता – घर जा रही युवती से किया जबरन दुष्कर्म का प्रयास, युवती गंभीर रूप से जख्मी, मामला दर्ज
युवक के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा-25 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपी हिमांशु राठौर पुत्र सुरेश राठौर निवासी नई बस्ती वार्ड नंबर 16 किच्छा उधम सिंह नगर को न्यायालय को भेज दिया गया।
मामले में अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा, हल्दूचौड़ चौकी के प्रभारी सोमेंद्र सिंह, महिला उपनिरीक्षक वंदना चौहान, कांस्टेबल प्रदीप पिलख्वाल, किशोर रौतेला और अनिल शर्मा शामिल थे।