लालकुआं | नगर के वार्ड नंबर एक (अंबेडकर नगर) में एक शिक्षक के घर में टीवी के भीतर हुए शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में घर की दूसरी मंजिल पर रखा करीब 1 लाख रुपये से अधिक का घरेलू सामान जलकर स्वाहा हो गया। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों की सूझबूझ से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
सैमसंग टीवी में शॉर्ट सर्किट बना कारण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं में हिंदी के सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत रविंद्र कुमार वार्ड नंबर एक स्थित अपने आवास में परिवार सहित रहते हैं। उनके मकान की दूसरी मंजिल स्थित कमरे में सैमसंग कंपनी का टीवी लगा हुआ था। गृह स्वामी के मुताबिक, अचानक टीवी के भीतर शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसने पलक झपकते ही भीषण आग का रूप ले लिया। देखते ही देखते लपटों ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया।
विद्युत आपूर्ति बंद कर शुरू हुआ बचाव कार्य
कमरे से धुआं और लपटें उठते देख आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल घर के सामने स्थित विद्युत सब-स्टेशन को सूचना देकर क्षेत्र की बिजली कटवाई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मिलकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया। लगभग एक घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका, लेकिन तब तक कमरे में रखे बिस्तर, कपड़े और अन्य कीमती सामान राख हो चुके थे। पीड़ित परिवार के अनुसार इस हादसे में लगभग 1 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधि और स्टाफ
हादसे की खबर मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी, सभासद धन सिंह बिष्ट, भुवन पांडे, हेमंत पांडे सहित स्थानीय पुलिस और राजस्व कर्मी मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कमलेश खर्कवाल और पूरा स्टाफ भी अपने साथी शिक्षक की मदद के लिए वहां पहुंच गया। सभी ने मिलकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और आग बुझाने व बचाव कार्य में सहयोग किया।


