खबर शेयर करें -

इस मामले में अब तक 16 गिरफ्तारी हो चुकी हैं। पकड़े गए फर्जी डॉक्टर गुरफान का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए उसके पते को देहरादून महबूब कॉलोनी दर्शाया गया था।

ट्रैक्टर से टक्कर होने बाद धूं -धूं  कर जल उठी कार, भीषण आग के कारण कार हुई ख़त्म  

उत्तराखंड में फर्जी डॉक्टर मामले में जांच कर रही पुलिस ने अब दिल्ली के एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने इस गिरोह के सरगना इमलाख से साढ़े छह लाख रुपये में डिग्री खरीदी थी। इसका भी भारतीय चिकित्सा परिषद में रजिस्ट्रेशन कराया गया था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  मोहम्मद आमिर की नापाक हरकत, अल्मोड़ा बस हादसे का मनाया जश्न, मृतकों की फोटो के साथ लिखा हैप्पी दीवाली-फ्री होम डिलीवरी

अब तक हो चुकी हैं 16 गिरफ्तारियां 

सीओ अनिल कुमार जोशी ने बताया कि इस मामले में अब तक 16 गिरफ्तारी हो चुकी हैं। जांच में पता चला था कि मोहम्मद गुरफान निवासी पहला फ्लोर चमेलियन रोड, उत्तरी दिल्ली भी फर्जी डिग्री के आधार पर प्रैक्टिस कर रहा है। इस पर उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम दिल्ली रवाना की गई। पुलिस ने मंगलवार को उसे हिरासत में ले लिया।

साढ़े छह लाख रुपये में खरीदी डिग्री

गुरफान ने बताया कि उसकी मुलाकात इमलाख के भाई सद्दाम के माध्यम से हुई थी। सद्दाम ने खुद को बाबा कॉलेज का पीआरओ बताया था। उसने बताया था कि वह उसे बीएएमएस की डिग्री दिलवा देगा। इसके लिए उसे एक सप्ताह में क्लास के लिए बाबा कॉलेज में आना पड़ेगा। इस झांसे में आकर उसने साढ़े छह लाख रुपये में डिग्री खरीद ली।

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता के खैरानी नंबर दो में निवास करने वाले एनएसजी कमांडो नरेंद्र सिंह भंडारी की गोली लगने से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

कुछ दिनों बाद सद्दाम ने कहा कि अब वह खुद को चिकित्सा परिषद की उत्तराखंड शाखा में रजिस्टर्ड करा सकता है। गुरफान ने खुद को परिषद में रजिस्टर्ड करा लिया। उसे लगा कि सारा काम एकदम सही है। वह प्रैक्टिस भी करने लगा। यह डिग्री भी राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस कर्नाटक की बताकर दी गई थी।

नींद की गोली मिलाकर की प्रेमिका के नाबालिग भाई की हत्या और शव को अपने घर पर जाकर दफनाया 

यह भी पढ़ें -  उधमसिंह नगर में 82 लाख की स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार, यूपी से जुड़े हैं तार

देहरादून का पता दर्शाकर कराया रजिस्ट्रेशन

फर्जी डॉक्टर गुरफान का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए उसके पते को देहरादून महबूब कॉलोनी दर्शाया गया था। गुरफान का कहना है कि वह इस पते पर कभी आया भी नहीं था। तीन लोगों ने परिषद के बाहर ही उससे साढ़े छह लाख रुपये लिए थे। तीनों लोग खुद को आपस में भाई बता रहे थे। सीओ अनिल कुमार जोशी ने बताया कि इनमें से इमलाख और उसके एक भाई को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि, दो भाइयों को नामजद किया गया है।

हल्द्वानी में छात्र को घेरकर की गयी मारपीट, 12 की परीक्षा देकर लौट रहा था छात्र, गंभीर हालत में भर्ती