खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की पिटाई और उसके कार में तोड़फोड़ इसलिए कर दी क्योंकि उसने रात में प्रेमिका के घर जाने से इनकार कर दिया था. दोस्त ने गुस्से में दोस्त का मोबाइल भी तोड़ दिया. फिलहाल दोस्त की शिकायत पर पुलिस आरोपी दोस्त को थाने ले गई. जिसके बाद कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोस्त को जमानत मिल गई है.

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मयूर विहार बरेली रोड निवासी पीड़ित युवक के पिता का हल्दूचौड़ में होटल है. पीड़ित युवक ने बताया कि रविवार रात वह होटल से घर लौट रहा था. घर के पास धान मिल बरेली रोड निवासी उसका दोस्त मिल गया. दोस्त नशे में था. उसने कार से आस-पास का एक राउंड लगाया और प्रेमिका से फोन पर बात करने लगा. नशे में चूर युवक ने दोस्त को प्रेमिका के घर चलने के लिए कहा, लेकिन रात काफी होने पर दोस्त ने चलने से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

इससे गुस्साए दोस्त ने मारपीट शुरू कर दी और उसका मोबाइल जमीन में पटककर तोड़ दिया. साथ ही कार के शीशे में पत्थर मारकर उसे भी तोड़ दिया. शिकायत पर जब पुलिस पहुंची तो दोस्त ने पुलिस कर्मियों के सामने भी जमकर हंगामा किया. पुलिस ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया. सोमवार को युवक को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे जमानत मिल गई.

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad