युवती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि कोटद्वार निवासी अखिलेश देवरानी 2019 में उसके साथ रुद्रपुर की एक कंपनी में काम करता था। दोनों में दोस्ती हो गई। उसने शादी का झांसा देकर मेरी निजी फोटो और वीडियो बना लिए। बाद में उसने शादी से इनकार कर दिया।
यह भी पढ़े- लालकुआं – इंजन में फंस कर 50 मीटर तक घिसटता रहा , हादसा होने से बचा, जानिए पूरी खबर
इस पर परिवार वालों ने रानीखेत निवासी एक युवक से उसकी शादी तय कर दी। 16 अप्रैल 2023 को रानीखेत निवासी युवक से उसकी सगाई हो गई। 12 जून को शादी होना तय हुआ। ये बात अखिलेश को पता चली तो उसने मेरी फोटो और वीडियो मेरे मंगेतर को भेज दी। इस कारण उसकी शादी टूट गई। अखिलेश ने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी। पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई। एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।